शादी में मस्ती होनी चाहिए, रस्मों में रौनक होनी चाहिए… लेकिन जब रस्म ही बन जाए जंग का मैदान, तो समझ जाइए मामला उत्तर प्रदेश का है — और रस्म का नाम है ‘जूता चुराई’ जी हां! बिजनौर जिले के एक गांव में चल रही शादी में जूता चुराई की रस्म ने ऐसा तांडव मचाया कि सब हैरान रह गए। हुआ कुछ यूं कि जैसे ही दुल्हन की बहनों ने परंपरा के मुताबिक़ दूल्हे के जूते चुराए, सब हंसी-मजाक में लग गए। लेकिन मामला तब बिगड़ा जब दूल्हे मियां ने मुट्ठी खोलने से साफ इंकार कर दिया।
बहनों ने मांगे थे नोट, मिले सिर्फ ₹1100!
अब भई ये कौन-सी बात हुई? शादी में लाखों का खर्च, और जूता चुराई में सिर्फ ₹1100? दुल्हन पक्ष को ये बात बिल्कुल रास नहीं आई। गुस्से में किसी ने दूल्हे को कह डाला भिखारी है तू!
यह भी पढ़ें : भगवान का दिया सब कुछ है, बस बीवी नहीं है – बुजुर्ग की मन्नत का वीडियो वायरल
बस फिर क्या था
हंसी के ठहाके बदले गालियों में और फिर… लाठी-डंडों में!
पल भर में दोनों पक्षों के बीच शुरू हो गई कहासुनी फिर धक्का-मुक्की और फिर…लाठी डंडे चलने लगे। शादी का पंडाल बन गया मिनी कुरुक्षेत्र। लाइटों की जगह चमकने लगीं लाठियाँ और माइक पर बजने लगी “हट हट हट” की आवाज़। लोग खाने की प्लेट छोड़कर भागे जान बचानेC
क्या जूता चुराई अब भी मजेदार रस्म है?
इस कांड के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है । क्या दूल्हे को ज़्यादा पैसे देने चाहिए थे क्या । दुल्हन पक्ष ने हद कर दी । या फिर सब कुछ पहले से ही तना हुआ था ।
संबंधित पोस्ट
गर्मियों का सुपरफ्रूट या मीठा धोखा? जानिए तरबूज के चौंकाने वाले फायदे और नुकसान
गर्मियों में आम खाने के साइड इफेक्ट्स – सेहत से जुड़ी अहम बातें
लुधियाना में रील के चक्कर में ट्रैफिक जाम,हाईवे पर लड़कियों के डांस से मचा बवाल, पुलिस कर रही जांच