January 24, 2026

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और हालिया घटनाओं पर संसद में चर्चा जरूरी है।

गौरतलब है कि 10 मई की शाम दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया था ताकि सीमा पर स्थिति सामान्य हो सके। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से एलओसी के कई इलाकों में संघर्षविराम उल्लंघन की खबरें सामने आई हैं।

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और हालिया युद्धविराम जैसे मुद्दों पर जनता और उनके प्रतिनिधियों के बीच खुली चर्चा होना बेहद आवश्यक है।

सीजफायर के बाद विपक्ष लगातार संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर पीएम मोदी को पत्र लिखकर संसद में तुरंत बहस कराने की अपील की है।

विपक्ष का कहना है कि यह देश की सुरक्षा और जनता की जानकारी के लिए जरूरी है कि सरकार संसद के मंच से अपना पक्ष रखे और हालात पर विस्तार से चर्चा की जाए।

Share