प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक देश और दुनिया में बदलते हालात के बीच नीति, सुरक्षा और विकास के अहम विषयों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है।
पिछली कैबिनेट बैठकों की यादें
14 मई 2025 को हुई बैठक में भारत सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत उत्तर प्रदेश में छठी सेमीकंडक्टर यूनिट की मंजूरी दी गई थी। यह नई यूनिट यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र में, जेवर एयरपोर्ट के पास, HCL और फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम के तहत बनेगी।
यहां मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और डिजिटल उपकरणों के लिए आवश्यक डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का उत्पादन होगा।भारत के मेक इन इंडिया और डिजिटल अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने में यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। 7 मई 2025 को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने संशोधित ‘शक्ति’ नीति के तहत ताप विद्युत संयंत्रों को नया कोयला लिंकेज देने की मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की 118 चौकियां तबाह, BSF का इतिहास रचने वाला जवाब
30 अप्रैल 2025 को कैबिनेट की बैठक जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद आंतरिक सुरक्षा को लेकर बुलाई गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की मांग की थी।
इस बैठक में क्या हो सकता है?
देश में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा आर्थिक और विकासात्मक नीतियों की समीक्षा । अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के मुताबिक नीतिगत फैसले भारत के सामरिक और तकनीकी क्षेत्रों को मजबूत बनाने के उपाय। यह बैठक देश की वर्तमान और भविष्य की नीतियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

संबंधित पोस्ट
Akhilesh Yadav ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष! Electoral Bond पर कही ये बड़ी बात
Bihar Election में ऐतिहासिक जीत के बाद, PM Modi को NDA सांसदों ने बधाई दी
Priyanka Gandhi का संसद में पलटवार! कहा ‘बेरोज़गारी और गरीबी पर बात करे सरकार