ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ ने न केवल कन्नड़ सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि भारतीय सिनेमा के दर्शकों को भी अपनी लोककथाओं, आध्यात्मिकता और रहस्य से भरपूर कहानी से मंत्रमुग्ध कर दिया। अब इसका प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है, वो भी सात भाषाओं में – कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी।
गुलशन देवैया की एंट्री ने बढ़ाई फिल्म की शान
हाल ही में होम्बले फिल्म्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया को फिल्म में ‘कुलशेखर’ नामक भूमिका निभाते हुए पेश किया गया है। इस लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। पोस्टर में गुलशन राजा की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं – सिर पर मुकुट, गले में भारी गहने और चेहरा गंभीरता से भरा हुआ। उनका यह शाही अवतार दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है।
सोशल मीडिया पर गुलशन देवैया का यह फर्स्ट लुक वायरल हो गया है। ऋचा चड्ढा, मेयांग चांग और हरलीन सेठी जैसे उनके सह-कलाकारों ने पोस्ट पर कमेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया है। फैंस ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा – “मास्टरपीस लोडिंग”, “शानदार कास्टिंग”, और “एक दमदार एक्टर जो इस किरदार को जीवंत करेंगे।”
यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: बीजेपी का दक्षिणी दांव, फडणवीस की रणनीति ने बदली तस्वीर
कास्ट और कहानी: दैव कोला की जड़ों तक
‘कांतारा चैप्टर 1’ के लेखक, निर्देशक और मुख्य अभिनेता एक बार फिर ऋषभ शेट्टी ही हैं। इस फिल्म में उनके साथ गुलशन देवैया, जयराम, रुक्मिणी वसंत, और राकेश पूजारी नजर आएंगे। यह प्रीक्वल पहली फिल्म की कहानी को पीछे ले जाता है, जहां से सब कुछ शुरू हुआ था। फिल्म में कर्नाटक की लोककला दैव कोला और इसके आध्यात्मिक पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जाएगी।
पहली फिल्म में जहां लोककथाओं और मनुष्य की आंतरिक यात्रा को दिखाया गया था, वहीं यह प्रीक्वल दैव कोला की उत्पत्ति, पौराणिक पात्रों और उस रहस्यात्मक दुनिया की परतों को खोलेगा, जिसने पहली फिल्म को खास बनाया।
शूटिंग पूरी, अब पोस्ट-प्रोडक्शन पर फोकस
फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 में पूरी हो चुकी है और अब यह पोस्ट-प्रोडक्शन के दौर में है। तकनीकी रूप से इसे भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है ताकि यह पैन इंडिया ऑडियंस के सामने एक सिनेमाई अनुभव बन सके। मेकर्स का उद्देश्य है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ न सिर्फ एक फिल्म हो, बल्कि एक भावनात्मक और आध्यात्मिक यात्रा भी हो।
संबंधित पोस्ट
‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले विवादों में, मिथुन चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी
ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश
‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले बड़ा बदलाव: 13 मिनट छोटी हुई फिल्म, पोस्ट-क्रेडिट सीन में टाइगर और पठान की झलक