बॉलीवुड में शाहरुख खान को किंग खान कहा जाता है लेकिन वो सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, एक संवेदनशील और ज़मीन से जुड़े इंसान हैं।डायरेक्टर फारुक कबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसने लोगों को फिर से याद दिलाया कि असली स्टार वो होता है, जो चमकने से पहले झुकना जानता है।
क्या हुआ था उस दिन सेट पर?
फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की शूटिंग चल रही थी।गाना था ‘आई एम द बेस्ट’, जिसमें शाहरुख को एक सीन में घुटनों पर फर्श पर स्लाइड करना था। लेकिन दिक्कत ये थी कि फर्श पर्याप्त चिकना नहीं था।लंच ब्रेक का टाइम था। सेट खाली था।फारुक कबीर ने बताया कि वो कोने में खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि शाहरुख खान अपने लुक में सेट पर आ गए हैं और रिहर्सल करने लगे हैं।
फिर क्या किया शाहरुख ने?
फर्श ठीक से स्लिप नहीं कर रहा था… और वहीं पास में प्रोडक्शन टीम की बाल्टियां और मॉप (पोछा लगाने वाला कपड़ा) रखे हुए थे।शाहरुख ने बिना किसी को आवाज़ दिए खुद ही मॉप उठाया, फर्श पर पानी डाला और खुद पोछा लगाने लगे।फारुक कबीर ने कहा मैं दंग रह गया… मैं दौड़कर गया और दूसरा मॉप उठाकर उनके साथ जुड़ गया। शाहरुख भाई तब तक फर्श साफ करते रहे जब तक यूनिट सेट पर वापस नहीं आ गई।
टीम का खाना चल रहा था, लेकिन शाहरुख नहीं रुके
शाहरुख ने अपना खाना खत्म कर लिया था, लेकिन यूनिट का लंच अभी चल रहा था।वो चाहते तो इंतज़ार कर सकते थे…
लेकिन उन्होंने वक्त की कीमत समझी, खुद तैयारियां शुरू कीं, रिहर्सल की, और टेक के लिए तैयार हो गए।कोई स्टार होने का घमंड नहीं।कोई ‘मैं हूं सुपरस्टार’ का भाव नहीं।बस एक काम के लिए समर्पित इंसान।
क्या बोले फारुक कबीर?
शाहरुख भाई यूनिट के आने से पहले ही सब समझ गए थे कि सीन कैसे करना है।उन्होंने कभी नहीं कहा कि सब तैयार करो, मैं बाद में आता हूं।वो वहीं रुके, तैयारी की और काम कर डाला।
फिल्म में शाहरुख के साथ थीं जूही चावला
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में शाहरुख और जूही की जोड़ी खूब पसंद की गई थी।लेकिन उस फिल्म के सेट से जुड़ा ये किस्सा, उस फिल्म से भी कहीं ज़्यादा दिल को छू लेने वाला हैये ही है वजह कि शाहरुख सिर्फ स्टार नहीं, सबके ‘दिल’ में रहते हैं।शायद इसी को कहते हैं बॉलीवुड का बादशाह होने के लिए अभिनय काफी नहीं, इंसानियत भी ज़रूरी है।”
संबंधित पोस्ट
18 साल से नहीं दी हिट फिल्म, फिर भी करोड़ों कमाते हैं गोविंदा, जानें उनकी कमाई के राज
अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ पर विवाद तेज, हाईकोर्ट खुद देखेगा फिल्म
सलमान खान की फिल्म से किया जबरदस्त कमबैक, लेकिन तीन साल तक बिस्तर पर रहने को मजबूर था ये एक्टर!