बीजेपी पर ‘वोट चोरी’ और ‘सत्ता चोरी’ का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर नए विधेयकों के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया है। रविवार को इंदिरा भवन में हरियाणा और मध्यप्रदेश की जिला कांग्रेस समितियों (डीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्षों की बैठक में उन्होंने कहा कि बीजेपी गिरफ्तारी को हथियार बनाकर विपक्षी सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रच रही है। खरगे ने दावा किया कि नए विधेयक, जिनमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के प्रावधान हैं, नागरिकों से उनकी चुनी हुई सरकार को चुनने या हटाने का अधिकार छीनकर इसे ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को सौंप देते हैं। उन्होंने इसे ‘लोकतंत्र पर बुलडोजर चलाने’ की संज्ञा दी।
संगठन को मजबूत करने पर जोर
खरगे ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ और मंडल समितियों के गठन में सावधानी बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “जिला अध्यक्ष ब्लॉक, मंडल और बूथ समितियां बनाते हैं। यह सुनिश्चित करें कि इनमें शामिल लोग कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठावान और मेहनती हों।” उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी को ऐसे कार्यकर्ताओं की जरूरत है जो प्रलोभनों के बावजूद अपनी निष्ठा बनाए रखें। खरगे ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने अपने मजबूत संगठन के दम पर लंबे समय तक देश पर शासन किया और जिला अध्यक्ष संगठन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
‘वोट चोरी’ और निर्वाचन आयोग पर सवाल
खरगे ने बीजेपी पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर रणनीतिक तरीके से वोट काटे गए। उन्होंने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए, जिसने उनके अनुसार इस मुद्दे पर पहले कोई जवाब नहीं दिया। बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बीजेपी और निर्वाचन आयोग के विमर्श को सुप्रीम कोर्ट में झटका लगने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब पूरा देश इस साजिश को समझ रहा है। खरगे ने जिला अध्यक्षों से मतदाता सूचियों की नियमित जांच करने और बीजेपी की कथित वोट कटौती की योजनाओं को नाकाम करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: निक्की पायला हत्याकांड में मुख्य आरोपी विपिन भाटी घायल
नए विधेयकों का विरोध
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए तीन विधेयकों—संघ राज्य क्षेत्र सरकार (संशोधन) विधेयक 2025, संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025—का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। इन विधेयकों में गंभीर आरोपों में 30 दिनों तक हिरासत में रहने वाले नेताओं को पद से हटाने के प्रावधान हैं। खरगे ने कहा कि ये विधेयक बीजेपी को विपक्षी सरकारों को अस्थिर करने का हथियार दे सकते हैं।
एकजुटता का आह्वान
कांग्रेस अध्यक्ष ने डीसीसी प्रमुखों से गुटबाजी से बचने और एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस एकजुट रहेगी, तभी हम चुनाव जीतेंगे।” खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी बातें करती है, लेकिन भ्रष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर उन्हें मंत्री तक बना देती है।
संबंधित पोस्ट
शशि थरूर का केरल के लिए आर्थिक सुधार का रोडमैप: निवेश और विकास पर जोर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: सेना को हर चुनौती के लिए रहना होगा तैयार
RSS के शताब्दी समारोह की तैयारियां शुरू, अमित शाह ने स्वयंसेवक के रूप में जताया गर्व