November 18, 2025

पीएम मोदी ने मिजोरम और मणिपुर को नई ट्रेन और इंफ्रास्ट्रक्चर तोहफे देकर विकास की राह दी

नॉर्थईस्ट के लिए ऐतिहासिक दिन
शनिवार का दिन पूर्वोत्तर के लिए बेहद खास रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम और मणिपुर को कई बड़े तोहफे दिए, जो नॉर्थईस्ट के विकास और कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देंगे। मिजोरम की राजधानी आइजोल से पीएम मोदी ने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

नई ट्रेनें और बेहतर कनेक्टिविटी
इनमें सबसे अहम ट्रेन है आइजोल से आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस। यह ट्रेन अब मिजोरम को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी। ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी और 2510 किलोमीटर की दूरी लगभग 45 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इससे मिजोरम सीधे राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ गया है।

इसके अलावा सैरंग से कोलकाता के बीच एक नई ट्रेन भी शुरू की गई। यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन—शनिवार, मंगलवार और बुधवार—चलती है। 1530 किलोमीटर की दूरी इसे 31 घंटे में तय करनी होगी।

तीसरी ट्रेन है सैरंग से गुवाहाटी के बीच। यह ट्रेन दिन में 12:30 बजे सैरंग से निकलेगी और रात 2:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इन ट्रेनों के साथ ही मिजोरम में मालगाड़ी भी चलेंगी, जो सीमेंट, लोहे की छड़ और अन्य आवश्यक सामान लेकर राज्य में आएंगी। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी और रोजमर्रा की चीज़ों की कीमतें कम होंगी।

मणिपुर में पीएम मोदी का दौरा
मिजोरम के विकासात्मक कदमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचे। हालांकि, इंफाल में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी, लेकिन पीएम का यह दौरा नॉर्थईस्ट में विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा।

नॉर्थईस्ट की प्रगति और संभावनाएं
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से साफ है कि केंद्र सरकार नॉर्थईस्ट को भारत के आर्थिक और रणनीतिक नक्शे पर मजबूती से खड़ा करना चाहती है। नई ट्रेनों और मालगाड़ियों से न केवल कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और व्यापार भी मजबूत होगा। किसान, छोटे व्यापारी और उद्योग इस बदलाव से लाभान्वित होंगे।

अंतिम विचार
मिजोरम और मणिपुर में किए गए ये कदम नॉर्थईस्ट के लिए नए अवसर और संभावनाओं का द्वार खोलते हैं। अब सवाल यह है कि क्या ये परियोजनाएं क्षेत्र के जीवन और अर्थव्यवस्था में स्थायी बदलाव लाएंगी। आपकी क्या राय है? कमेंट करके जरूर बताइए।

Share