November 27, 2025
Pakistan

Pakistan

Pakistan: 142 साल पुराने रहस्यों से भरी है ये जेल, Imran Khan भी है बंद

Pakistan: पाकिस्तान की बदनाम Adiala Jail एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह की चर्चाएँ तेज हैं। रावलपिंडी में स्थित यह जेल महज एक कैदखाना नहीं, बल्कि पाकिस्तान के राजनीतिक और आपराधिक इतिहास का जीवंत दस्तावेज है। करीब 142 साल पुरानी इस जेल में ब्रिटिश राज के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर कई हाई-प्रोफाइल नेताओं को कैद रखा गया। इसकी दीवारों के पीछे जुल्फिकार अली भुट्टो जैसे पूर्व प्रधानमंत्री की फांसी और कई खूंखार आतंकियों की सजा जैसी घटनाएं दर्ज हैं। यह जेल चार बार जगह बदल चुकी है और आज Pakistan की “most sensitive jail” मानी जाती है।

Pakistan: जेल में बंद रहे है ये VIP कैदी

बता दे कि साल 1986 में अदियाला गांव के पास बनी नई Adiala Central Jail लगभग 100 एकड़ में फैली है और इसमें कैदियों की संख्या क्षमता से कई गुना अधिक रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां दुर्व्यवहार, भीड़भाड़ और स्वास्थ्य समस्याओं की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। कुछ समय पहले यहां 148 कैदियों के HIV positive पाए जाने की जानकारी भी चर्चा में रही थी। यह जेल कई VIP कैदियों का मुकाम रही जैसे कि नवाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी, शहबाज शरीफ और मरियम नवाज जैसे बड़े नेताओं को भी यहीं बंद किया गया। वहीं कुख्यात आतंकवादी Zakiur Rehman Lakhvi, पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे मुमताज कादरी और अमेरिकी विमान अपहरण मामले के आरोपी भी इसी जेल में रखे गए थे।

पुर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी है बंद

आज Pakistan के इसी जेल में बंद हैं पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan, जिन्हें अगस्त 2023 में Toshakhana केस में गिरफ्तार किया गया था। लगभग 27 महीनों से इमरान अदियाला जेल में कैद हैं और उनके समर्थक इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हैं। समय के साथ Adiala Jail पाकिस्तान की राजनीति, सत्ता संघर्ष और सुरक्षा चुनौतियों का प्रतीक बन चुकी है, जिसकी दीवारों में आज भी कई अनकहे राज दफन हैं।

Share