November 27, 2025
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur ने Tanya Mittal को मारी लकड़ी की पट्टी!

Bigg Boss 19 में Ticket To Finale टास्क के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है और टॉप 8 कंटेस्टेंट्स ने फर्स्ट फाइनलिस्ट बनने के लिए कड़ी टक्कर दी। हालांकि बुधवार को Amaal Mallik, Tanya Mittal, Malti Chahar और Shehbaz Badesha दौड़ से बाहर हो गए। इसके बाद चार फाइनल कंटेंडर्स Gaurav Khanna, Ashnoor Kaur, Farrhana Bhatt और Parnit More ने टास्क में हिस्सा लिया। Promo के अनुसार, टास्क में Tanya द्वारा Ashnoor के पानी के बाउल खाली करने पर Ashnoor ने गुस्से में आकर लकड़ी की पट्टी से Tanya को मार दिया, जिससे घर में भारी बहस शुरू हो गई।

Bigg Boss 19: जाने क्या हुआ टास्क के दौरान

टास्क में घरवालों को पानी से भरे बाउल्स खाली कर contenders को बाहर करने की पावर दी गई थी। Malti ने Farrhana को eliminate किया, जबकि Tanya ने Ashnoor का बाउल खाली कर उसे टास्क से बाहर कर दिया। इससे भड़की Ashnoor ने wooden plank से Tanya पर वार किया, जिसे देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स भी Shock हो गए। Live feed के अनुसार, Gaurav Khanna ने Ticket To Finale टास्क जीत लिया और वे सीजन के अंतिम कैप्टन भी बने, जिससे उन्हें Grand Finale तक immunity मिल गई। टास्क के बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जहां Tanya ने कहा, “India is watching your real face,” जबकि Ashnoor ने उसे false narratives सेट करने का आरोप लगाया।

शो के शुरुआत से ही तान्या और अशनूर के बीच रही अन-बन

Tanya और Ashnoor की दुश्मनी Bigg Boss 19 के पूरे सीजन चर्चा में रही है। उम्र को लेकर Tanya की टिप्पणी और बाद में किए गए body-shaming comments ने उनके रिश्ते को और बिगाड़ दिया था। वहीं Ashnoor भी कई बार Tanya को provoke करती दिखीं कभी उसकी चीजें छिपाकर, तो कभी उसकी achievements पर टिप्पणियां कर। अब इस physical fight ने पूरे सोशल मीडिया पर गहमागहमी बढ़ा दी है, जहां fans इस incident को लेकर divided नज़र आ रहे हैं। Bigg Boss 19 के फिनाले के करीब आते ही drama और intensity दोनों high level पर पहुंच चुके हैं।

Share