December 8, 2025
PM Modi

PM Modi

PM Modi ने राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया

PM Modi: संसद के शीतकालीन सत्र के शुरु होने के साथ ही पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण का स्वागत किया साथ ही उनके व्यक्तिगत स्वभाव और संकल्पों का भी उल्लेख किया है। साथ ही उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की समाज के प्रति स्नेह और समाजसेवा पर भी प्रकाश डाला है। तो आइए जानते है कि संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआती दिन में पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के लिए क्या कुछ कहा है। तो अधिक और पूरी जानकारी के लिए इस खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

PM Modi: जाने पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा

जानकारी के लिए बता दे कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है. वहीं, साथ ही इसकी शुरुआत में पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन की काम करने के तरीके और जीवन में उनके द्वारा अपनाए गए कुछ मुल्यों का भी जिक्र किया. बता दे कि इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘उपराष्ट्रपति ने हमेशा प्रोटोकॉल से परे रहकर समाजसेवा को प्राथमिकता दी’. पीएम मोदी ने बताया कि सीपी राधाकृष्णन ने काशी जाकर नॉनवेज छोड़ने जैसे व्यक्तिगत संकल्पों किया था। साथ ही उन्होने बताया कि उपराष्ट्रपति झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पुडुचेरी में राज्यपाल रहते हुए गांव-गांव जाकर लोगों से जुड़ने तक, हर भूमिका में सेवा को सर्वोपरि रखा. उन्होंने आगे कहा कि उनका सफर भारतीय लोकतंत्र की ताकत और समर्पण का प्रेरक उदाहरण है।

सीपी राधाकृष्णन के तारीफ में पीएम मोदी ने कही ये बात

बता दे कि इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र सीपी राधाकृष्णन की केवल एक पहलू है। मगर समाजसेवा के लिए उपराष्ट्रपति की निरंतरता हमेशा से ही रही है। पीएम मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने समाज के प्रति समर्पित होकर जितना कुछ अपने युवा काल से लेकर अबतक करते आएं हैं और करते रहें वो हम सभी समाजसेवा के प्रति रूचि रखने वाले लोगों एक अच्छी बात है. आपका यहां तक पहुंचना हम सबका मार्गदर्शन प्राप्त होना ये भारत के लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. ये मेरा भाग्य रहा है कि मैं आपको लंबे अरसे से परिचित रहा हूं.

Share