December 8, 2025
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ने जातिगत जनगणना पर सरकार को घेरा

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जाति जनगणना को लेकर बड़ा हमला बोला है। बती दे कि राहुल गाँधी ने 3 दिसंबर 2025 को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने बहुजन समाज के साथ धोखा किया है, क्योंकि सरकार के पास जाति जनगणना के लिए कोई ठोस ढ़ांचा नहीं है और न ही कोई सुचारु प्लान है। राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में पूछे गए प्रश्न के उत्तर को हैरान की बात बताया और कहा कि सरकार ने न तो संसद में इस पर सही चर्चा की और न ही जनता से बात किया।

Rahul Gandhi ने कही ये अहम बात

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जातिगत जनगणना को लेकर सरकार की तैयारी कमजोर है और यह पूरे समुदाय के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए एक बड़ा मुद्दा है। उनका कहना है कि बिना सही कार्य ढ़ांचे और योजना के इस सर्वे का कोई मतलब नही होगा और इससे समाज के बहुजन वर्ग के डाटा का सही उपयोग नहीं हो पाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार ने इस मुद्दे पर ना तो सटीक समय रेखा दी है और ना ही इसके लिए सफल राज्यों से सीखने की इच्छा दिखाई है।

विपक्ष की ये है राय

राजनीतिक विवाद और डिबेट के बीच, राहुल गांधी का यह बयान बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दे रहा है, जिसमें यह सवाल उठता है कि जाति आधारित जनगणना आज की India की राजनीति और नीति निर्माण में किस तरह केंद्र भूमिका निभा सकती है। विपक्ष का मानना है कि जातिगत जनगणना से policy-making और equitable representation को बढ़ावा मिलेगा, जबकि सरकार की तरफ से अब तक इस survey की तैयारी और implementation को लेकर clear अलग-थलग बयान मिलता रहा है।

Share