December 8, 2025
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi का सरकार पर गंभीर आरोप! कहा ‘विदेशी मेहमान……

Rahul Gandhi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुँच चुके है। जिसके बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भी किया। वही इसी बीच सियासी घमासान भी तेज़ हो गई है। बता दे कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। साथ ही लोकतांत्रिक मुलों को याद भी कराया है। इसी के साथ राहुल गाँधी ने अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसले का हवाला देते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश भी की है। तो आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ेे।

Rahul Gandhi ने लगाए ये गंभीर आरोप

जानकारी के लिए बता दे कि राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी नेताओं को अब विदेशी अतिथियों से मिलने से रोका जा रहा है। साथ ही राहुल गाँधी ने सरकार को भारत की उस पूरानी परंपरा को याद दिलाते हुए कहा कि ये भारत की पूरानी परंपरा रही हैष विदेशी अतिथी से विपक्ष के नेता भी मुलाकात करते है। राहुल गाँधी ने आगे सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ सरकार ही देश का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। विपक्ष भी देश का प्रतिनिधित्व करता है।

जानें क्यो हुआ अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ मनमोहन सिंह का जिक्र

आपको बता दे कि Rahul Gandhi ने विशेष रूप से अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. मनमोहन सिंह की सरकारों का हवाला देते हुए कहा कि उनके समय में यह नियम हमेशा अपनाया जाता था। साथ ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अब सरकार विदेशी प्रतिनिधिमंडलों से मिलने पर विपक्ष के नेताओं को मिलने से रोकने की सलाह देती है। यह सिर्फ भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि पार्लियामेंट्री परंपरा के खिलाफ भी है। राहुल गांधी का यह बयान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नई दिल्ली आने से ठीक पहले आया। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल उनके दौरे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामान्य प्रक्रिया को ही प्रभावित करता है।

Share