Pakistan: आज पाकिस्तान के नेशनल असेंबली से एक बेहद दिलचस्प खबर सामने आई है। जिसकेबाद सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई है। साथ ही एक वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इस वीडियो को देख के तरह तरह की बाते कर रहे है। तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देख कर पाकिस्तान की खराब अर्थ व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे है। इंसिडेंट इतना नया था कि खुद असेंबली के स्पीकर भी इसे देख कर चौंक गए। आइए एक नज़र डालते है इस पूरी खबर पर। तो अधिक जानकरी के लिए कबर को अंत तक पढ़ना न भूले।
Pakistan: यहाँ जाने क्या है पूरी खबर
दरअसल ये पूरी वारदात 8 दिसंबर, 2025 की है। जब पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज़ सादिक ने सदन के फर्श पर कुछ नोट पाए। आपको बता दे कि ये नोट कोई आम नोट नही थे। नेशनल असेंबली के स्पीकर के हाथ में पाकिस्तानी 5000 रुपय के 10 नोट लगे। जिसके बाद एक आम नागरिक की तरह स्पीकर ने सदन में पूछा कि ये नोट किसके है। मगर जो रिएक्शन आया वो बेहद हैरान करने वाला था। जैसे ही स्पीकर ने सांसदों से पूछा कि ये नोट किसकी है, तो कमाल की बात हुई। 12 से 15 सांसदों ने हाथ उठाया, जबकि नोट सिर्फ 10 ही थे।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
वहीं Pakistan से आई इस वीडियो को वायरल होने में देर नहीं लगी। सोशल मीडिया पर मीम्स और तीखी टिप्पणियों की झड़ी लग गई। लोगों ने मज़ेदार अंदाज़ में बताया कि पैसे के लिए सांसदों की होड़ भी अब राष्ट्रीय मुद्दे बन गई है. आपको बता दे कि इस घटना ने पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और आर्थिक संकट पर भी सवाल खड़े कर दिए। कई लोग इसे देश की राजनीतिक अस्थिरता और नेताओं की प्राथमिकताओं का प्रतीक बता रहे हैं. आखिरकार, सिर्फ नोटों के लिए उठे हाथ नहीं, बल्कि यह हमें याद दिलाता है कि राजनीतिक नेताओं की जिम्मेदारियों और जनता की परेशानियों के बीच का अंतर कितना बड़ा है।

संबंधित पोस्ट
UNSC परिषद में Afghanistan पर भारत ने कही बड़ी बात!
Nepal की प्रधानमंत्री ने जेन ज़ी के 10 प्रस्तावों पर किया हस्ताक्षर
Bangladesh ब्राजील से करेगा Textile Trade! भारत को होगा ये फायदा