विधान परिषद में फिर भिड़े नीतीश कुमार, राबड़ी देवी को सदन में सुनाई खरी-खोटी!

बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी घमासान देखने को मिला जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधान परिषद में आमने-सामने भिड़ गए। सदन में गरमागरम बहस के दौरान नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला और उन्हें जमकर सुनाया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल राजद (RJD) के विधान पार्षद हरे रंग के बैज लगाकर सदन में पहुंचे थे  जिन पर लिखा था । तेजस्वी सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण बढ़ाया था ।  लेकिन बीजेपी सरकार आते ही उसे खत्म कर दिया गया।यह आरोप सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे क्योंकि 2023 में जब आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था । तब वे खुद सरकार का हिस्सा थे। हालांकि, बाद में पटना हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।

नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर क्यों साधा निशाना?

आरजेडी विधायकों के प्रदर्शन को देखते हुए नीतीश कुमार गुस्से में आ गए और राबड़ी देवी पर हमला बोलते हुए कह दिया ये पार्टी तुम्हारी नहीं है, तुम्हारे पति की है नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को लेकर आरजेडी विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “ये तमाशा सिर्फ इसी पार्टी में हो सकता है।”

बिहार की राजनीति में हलचल

इस तीखी नोकझोंक के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि राजद और जदयू के बीच टकराव अब और बढ़ सकता है। आरजेडी ने नीतीश कुमार के बयान को अपमानजनक बताया और उनके इस व्यवहार की आलोचना की है।

बिहार की राजनीति में यह घमासान किस दिशा में जाएगा? क्या जदयू और राजद के बीच सियासी जंग और तेज होगी?

Share