ओडिशा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ विजिलेंस टीम की रेड पड़ते ही एक सरकारी इंजीनियर ने खिड़की से 500-500 रुपये के नोटों के बंडल फेंकने शुरू कर दिए। यह फिल्मी सीन नहीं बल्कि हकीकत है और इसका केंद्र हैं आरडब्ल्यू डिवीजन के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी।
कहाँ हुई छापेमारी?
ओडिशा विजिलेंस ने एक साथ अंगुल, भुवनेश्वर और पुरी (पिपिली) में सारंगी से जुड़े 7 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। छानबीन के दौरान टीम ने उनके भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से करीब 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए।
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा 2025: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
टीम का था ये ज़बर्दस्त प्लान
विशेष न्यायाधीश (सतर्कता), अंगुल की अनुमति के बाद विजिलेंस ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया। इस अभियान में शामिल थीं8 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी),12 निरीक्षक (इंस्पेक्टर),6 सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा 2025: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जब नोटों की बारिश होने लगी
सबसे चौंकाने वाला दृश्य तब सामने आया जब रेड की भनक लगते ही इंजीनियर सारंगी ने अपने फ्लैट की खिड़की से 500-500 के नोटों के बंडल नीचे फेंक दिए। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों के लिए ये किसी “कैश रेन” से कम नहीं था मगर ये ‘काला धन’ था, जो अब कानून की गिरफ्त में है।
क्या है अगला कदम?
फिलहाल, विजिलेंस विभाग ने सारा कैश ज़ब्त कर लिया है और संपत्ति व दस्तावेज़ों की जांच जारी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
संबंधित पोस्ट
बिजनौर में तेंदुए का हमला, दो साल के बच्चे की मौत से गांव में आक्रोश और सड़क जाम
नरसिंहपुर अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की बेरहमी से हत्या, एकतरफा प्यार और समाज की चुप्पी पर सवाल
बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर सियासी सवाल,क्या धर्म बन गया है राजनीति का नया मंच?