भीड़ में श्रीलीला का हाथ खींचा फैन, डर से कांपी एक्ट्रेस, कार्तिक आर्यन रह गए देखते

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों अनुराग बसु की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अफवाहों की मानें तो ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि “आशिकी 3” हो सकती है। हालांकि अभी फिल्म के टाइटल पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन अनाउंसमेंट वीडियो पहले ही फैंस का दिल जीत चुका है।

वीडियो में दिखा चौंकाने वाला पल

इसी बीच शूटिंग सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलीला और कार्तिक किसी भीड़ में मौजूद हैं। तभी अचानक एक फैन श्रीलीला का हाथ खींच लेता है। इस हरकत से एक्ट्रेस इतनी डर जाती हैं कि सहम सी जाती हैं। वहीं कार्तिक आर्यन इस सबको देखकर हैरान रह जाते हैं, लेकिन वो पल इतना फुर्तीला था कि कुछ कर पाना मुश्किल था।

यह भी पढ़ें : फिर लौटेगी ‘तुलसी’ की कहानी! ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ बन सकती है वेब सीरीज, स्मृति ईरानी की वापसी संभव?

भीड़ का बेकाबू जोश या सुरक्षा में चूक?

इस घटना ने एक बार फिर सेलेब्स की सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे बड़े स्टार्स के साथ शूटिंग के दौरान भी अगर इस तरह की घटनाएं होती हैं, तो फैंस की दीवानगी कभी-कभी असहज और खतरनाक भी हो सकती है।

फैंस की प्रतिक्रिया – हद है ये

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा – “फैन होना ठीक है ।  लेकिन ये हरकत नहीं! वहीं दूसरे ने कहा – “कार्तिक के पीछे ऐसा हो गया और उन्हें भनक भी नहीं लगी ।

Share