अक्षय कुमार ने 26 साल छोटी वामिका गब्बी संग किया रोमांस, वायरल वीडियो ने दिलाई ‘टिप टिप बरसा पानी’ की याद

मुंबई  –  बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार वजह है उनकी नई फिल्म ‘भूत बंगला’ और उसमें फिल्माया गया एक रोमांटिक वॉटरफॉल सीन, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस सीन में अक्षय के साथ नजर आ रही हैं वामिका गब्बी, जो उनसे 26 साल छोटी हैं। रविवार को अक्षय कुमार ने अपने ‘X (पूर्व ट्विटर)’ हैंडल पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी को-स्टार वामिका गब्बी के साथ एक बीटीएस (Behind The Scenes) वीडियो भी शेयर किया, जो उनके फैंस को रवीना टंडन के साथ 1994 की फिल्म ‘मोहरा’ के टिप टिप बरसा पानी’ की याद दिला रहा है।

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वायरल क्लिप में वामिका गब्बी हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि अक्षय कुमार ने भी हरे रंग के हल्के कपड़े पहन रखे हैं, साथ में सनग्लासेज़, हैट और स्लिंग बैग भी है। दोनों एक झरने के नीचे रोमांटिक मूड में डांस करते नजर आ रहे हैं।

इस सीन को देखकर फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग अक्षय-वामिका की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स उम्र के अंतर को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा रवीना टंडन की याद आ गई, लेकिन तब और अब में कितना फर्क है! वहीं किसी ने कहा – “अक्षय अब रोल्स बदलें, पिता का रोल ज्यादा फिट बैठेगा

 फिल्म भूत बंगलासे क्या है उम्मीदें?

अक्षय कुमार की यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसे डायरेक्ट किया है प्रियदर्शन ने। अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी इससे पहले हेरा फेरी, गरम मसाला, भूल भुलैया जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी है। यह अक्षय की प्रियदर्शन के साथ सातवीं फिल्म है और एकता कपूर के साथ उनकी दूसरी कोलैबोरेशन। अक्षय कुमार ने कहा पागलपन जादू और यादों के लिए आभारी हूं। वामिका के साथ यह मेरी पहली फिल्म है लेकिन उम्मीद करता हूं आखिरी नहीं।

सोशल मीडिया पर वीडियो का कहर

इस वीडियो को इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर मिल रहे हैं लाखों व्यूज़ और हज़ारों कमेंट्स। वीडियो को देखकर लोग 90 के दशक की रोमांटिक बारिश के गानों की तुलना कर रहे हैं और कुछ इसे “टिप टिप बरसा 2.0” भी कह रहे हैं।

Share