दिल्ली मेट्रो में उटपटांग हरकत,पैग लगाया, अंडा खाया,वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर सामने आई अजीबोगरीब हरकत। इस बार एक शख्स ने हद ही पार कर दी । मेट्रो में बैठकर पहले ग्लास निकाला, फिर खुलेआम शराब का पैग लगाया और साथ ही छीलकर अंडा भी खा डाला। इस पूरी हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो देख लोग बोले ये तो हद है!

वीडियो सामने आते ही लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। किसी ने लिखा – ये पब्लिक ट्रांसपोर्ट है या पिकनिक स्पॉट? तो किसी ने इसे नए जमाने का ड्रामेबाज़ करार दिया।

DMRC  पर उठे सवाल

इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि मेट्रो जैसे पब्लिक प्लेस में इस तरह की हरकतें न केवल नियमों का उल्लंघन हैं। बल्कि यात्रियों की असुविधा और सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं।

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में भीषण आग, बड़ा हादसा टला,बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में मची अफरातफरी

क्या बोले यूजर्स?

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, अब तो मेट्रो में शादी-ब्याह भी हो जानी चाहिए। दूसरे ने कहा इतनी आज़ादी कहां से मिल रही है इन लोगों को ।

DMRC की अपील

हालांकि अभी तक डीएमआरसी (DMRC) की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है । लेकिन बार-बार ऐसी घटनाओं के बाद मेट्रो प्रशासन यात्रियों से अपील करता रहा है। कि सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा और नियमों का पालन करे ।

Share