​​​​​​​हानिया आमिर बोलीं दर्द की कोई भाषा नहीं, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें कई निर्दोष नागरिक शामिल हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस हमले को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने अंजाम दिया।

भारत ने लिया कड़ा एक्शन, पाकिस्तान पर दिखा सख्त रुख

हमले के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान को सीधा जिम्मेदार ठहराया गया। इसके बाद भारत ने कई बड़े और दंडात्मक फैसले  लिए

1.अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद किया गया

2.सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार की प्रक्रिया शुरू

3.पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर से बैन लगाने का फैसला

4.फवाद खान की फिल्म से वापसी पर लगी रोक

इस हमले की गूंज सिर्फ राजनीतिक और सैन्य मोर्चे तक ही सीमित नहीं रही। इसका असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, जो फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, अब फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन पर और अन्य पाक कलाकारों पर फिर से बैन लगा दिया है।

यह भी पढ़ें : अनुराग-उर्वशी के बयानों से मचा बवाल: सेलिब्रिटी हैं तो कुछ भी बोलेंगे?

कुछ पाक कलाकारों ने जताई निंदा, पर भारत नहीं है संतुष्ट

हालांकि हमले के बाद कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर निंदा की जिनमें फवाद खान भी शामिल हैं। लेकिन भारत में आम जनता और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि अब सिर्फ शब्दों से नहीं नतीजों से फर्क पड़ेगा।

Share