सलमान खान के सुपरहिट रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आने का सपना हर दूसरा स्टार देखता है। लाखों लोग इस शो में पहुंचना चाहते हैं। लेकिन ये मंच हर किसी के लिए नहीं होता। पर क्या आपने कभी सुना है । कि कोई ‘बिग बॉस’ में एंट्री के लिए काले जादू का सहारा ले? जी हां यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक कंटेस्टेंट ने किया है । और वो भी फेमस बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू के बेटे
जान कुमार सानू का बड़ा खुलासा
बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे जान कुमार सानू ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि मैं ‘बिग बॉस’ में जाने को लेकर इतना गंभीर था । कि मैंने किसी के कहने पर काले जादू जैसी चीजों का भी सहारा लिया। उस वक्त मैं काफ़ी भ्रमित और मानसिक तनाव में था।
यह भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा की ड्रेस देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
शोहरत की चाह में उठाया अजीब कदम
जान का ये बयान सुनकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं – क्या वाकई में कोई स्टार किड भी इतने अनसिक्योर हो सकता है कि उसे ऐसे टोटकों की ज़रूरत पड़ जाए? जान ने माना कि वो अपनी पहचान बनाने को लेकर काफी फ्रस्ट्रेटेड थे। उन्होंने यह भी कहा कि बाद में उन्हें इस कदम पर पछतावा हुआ।
फैन्स और सेलेब्स भी रह गए हैरान
उनके इस खुलासे के बाद फैन्स के साथ-साथ कई सेलेब्स भी हैरानी जता रहे हैं। कुछ ने इसे ग्लैमर वर्ल्ड का कड़वा सच कहा, तो कुछ ने जान को बहादुरी से अपनी गलती कबूलने वाला बताया।
बिग बॉस‘ सिर्फ शो नहीं, इमोशनल जर्नी है
बिग बॉस ना सिर्फ एक रिएलिटी शो है । बल्कि कई लोगों के लिए करियर टर्निंग पॉइंट भी बन चुका है। ऐसे में उसमें जगह बनाने की कोशिशें भी कई बार हदें पार कर जाती हैं।
संबंधित पोस्ट
तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर, पंचतत्व में विलीन हुए ‘भारत कुमार’ मनोज कुमार
मलाइका अरोड़ा की ड्रेस देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
बड़े पर्दे पर देशभक्ति की मिसाल थे मनोज कुमार, इन 10 फिल्मों से लोगों में जगाया देश प्रेम