सोचिए आप सुपरमार्केट में शॉपिंग कर रहे हैं। हाथ में बैग है, मन में ऑफर्स की लिस्ट चल रही है। और तभी सामने से आ जाए एक विशालकाय हाथी, वो भी बिना किसी चेतावनी के जी हां ये कोई फिल्मी सीन या जंगल सफारी नहीं, बल्कि थाईलैंड में हकीकत में हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक भूखा हाथी बिना किसी झिझक के सुपरमार्केट के अंदर घुसता हुआ नजर आ रहा है। जिस अंदाज़ में वो स्टोर में दाखिल होता है। उसे देखकर ऐसा लगता है । जैसे वो अपने घर के फ्रिज की ओर बढ़ रहा हो।
ग्राहक हक्के-बक्के, स्टाफ गायब
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हाथी अंदर आता है। ग्राहक और स्टाफ अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगते हैं।कुछ लोग डर के मारे दुकान से बाहर भाग जाते हैं तो कुछ कोनों में छिप जाते हैं।स्टाफ के कुछ लोग तो ऐसे गायब हुए जैसे बच्चे रिजल्ट के दिन।
हाथी ने की ‘सूंघ-सूंघ कर शॉपिंग
हाथी अंदर पहुंचकर सूंघते-सूंघते चिप्स, बिस्किट और खाने के पैकेट्स उठाने लगता है।वो बिलकुल प्रोफेशनल ग्राहक की तरह एक-एक आइटम उठाता है और सूंड से उठाकर खुद ही चखने भी लगता है।ना कोई डर, ना कोई जल्दी जैसे सब कुछ उसके हिसाब से हो रहा हो।
वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल करने वाला भी बना हीरो
इस पूरी भगदड़ के बीच, एक बहादुर (या फिर डर के मारे जड़ हो चुका) शख्स ने अपने मोबाइल से यह अनोखा नज़ारा रिकॉर्ड कर लिया।आज वही वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे देखकर हँसी नहीं रोक पा रहे।
अब लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
यूज़र्स का कहना है जब भूख लगे तो हाथी भी मॉल चला आता है। कुछ ने लिखा ये तो निकला जंगल का असली VIP ग्राहक। यह घटना एक ओर जहां लोगों को डराकर भागा देती है, वहीं दूसरी ओर यह भी बताती है कि वन्य जीव भी अब इंसानी बस्तियों और बाजारों तक पहुंचने लगे हैं चाहे वजह भूख हो या इंसानी विस्तार
संबंधित पोस्ट
मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग पर पहचान अभियान से विवाद, पुलिस ने संभाला मोर्चा
अमेरिका-यूके की सख्त नीतियों के बीच भारतीय छात्रों का ऑस्ट्रेलिया की ओर रुझान बढ़ा
कौशांबी में पांच युवकों का खतरनाक बाइक स्टंट वायरल, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई