भगवान का दिया सब कुछ है, बस बीवी नहीं है – बुजुर्ग की मन्नत का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है। जो या तो दिल छू जाता है या फिर पेट पकड़कर हँसने को मजबूर कर देता है। इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है । जिसमें एक बुजुर्ग शख्स खुलेआम भगवान से बीवी की मुराद मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में क्या है खास?

वीडियो में यह बुजुर्ग शख्स मंदिर परिसर में हाथ जोड़कर देवताओं से बड़ी ही मासूमियत से प्रार्थना कर रहे हैं — हे भगवान! सब कुछ दिया है आपने… बस एक बीवी नहीं दी। उनकी इस मासूम मन्नत को सुनकर वहां मौजूद लोग भी हँसी नहीं रोक पाए। किसी ने इसे सच्चा भक्त बताया, तो किसी ने कहा, अब भगवान भी सोच में पड़ गए होंगे।

यह भी पढ़ें :दिल्ली मेट्रो में उटपटांग हरकत,पैग लगाया, अंडा खाया,वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर छाया बाबा का अंदाज़

वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने ढेरों मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा – “बाबा को दिल से बीवी चाहिए, भगवान सुन लो इनकी। वहीं किसी ने कहा – इतनी सादगी से मांग रहे हैं, अब तो ऊपर वाला भी ना नहीं कर पाएगा।

लोगों को भा गया सच्चा और भोला अंदाज़

इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी छोटी-छोटी चीज़ें भी सोशल मीडिया पर बड़ी वजह बन जाती हैं । लोगों को मुस्कुराने की। बुजुर्ग की मासूमियत और सच्चाई ने दिल जीत लिया।

Share