मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून पर मचे बवाल के बाद तनाव: ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून में बदलाव को लेकर भड़की हिंसा के बाद हालात अब भी सामान्य नहीं हो सके हैं। इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कई अर्धसैनिक बलों की टीमें राज्य पुलिस के साथ तैनात की हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की एक सुनियोजित साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, “हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास रखते हैं। रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद हमारे आदर्श हैं। अगर कोई बीजेपी की बातों में आकर बंगाल का माहौल खराब करना चाहता है, तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल पुराने वीडियो को वायरल कर लोगों को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोग दूसरे राज्यों की हिंसा के वीडियो को बंगाल का बताकर फैला रहे हैं, जिससे झूठा प्रचार हो और लोगों को गुमराह किया जा सके।”

“हम खुद हिंसा के शिकार, कैसे हो सकते हैं जिम्मेदार?”

मुख्यमंत्री ने इमामों के साथ हुई एक बैठक में साफ किया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) का हिंसा से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर हमारी पार्टी इसमें शामिल होती, तो हमारे खुद के नेताओं के घरों पर हमले क्यों होते?” उन्होंने यह भी दोहराया कि उनकी पार्टी ने संसद में वक्फ एक्ट के खिलाफ सबसे ज्यादा मजबूती से आवाज़ उठाई थी।

मीडिया पर भी जमकर बरसीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कुछ मीडिया चैनलों पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाते हुए कहा, “कुछ मीडिया हाउस बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। वे जानबूझकर दूसरे राज्यों की घटनाओं के वीडियो को बंगाल का बताकर दिखा रहे हैं, ताकि बंगाल को बदनाम किया जा सके।”

यह भी पढ़ें: भीड़ में श्रीलीला का हाथ खींचा फैन, डर से कांपी एक्ट्रेस, कार्तिक आर्यन रह गए देखते

सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश का आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष राज्य में हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा सभी धर्मों का सम्मान करती है और हर समुदाय के साथ खड़ी रही है। “हमारे राज्य में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा दोनों धूमधाम से मनाई जाती है। फिर भी विपक्षी नेता कहते हैं कि हम इन त्योहारों को नहीं मनाने देते। यह पूरी तरह से झूठ है।”

केंद्र पर भी उठाए सवाल

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर कोई बाहरी व्यक्ति बांग्लादेश से आकर गड़बड़ करके भाग गया, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? ये सब तो केंद्र के नियंत्रण में है। फिर जवाब कौन देगा?”

बंगाल की शांति भंग करने की कोशिशें नाकाम होंगी: ममता

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार किसी भी तरह की हिंसा या सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा नहीं देती। “हम शांति चाहते हैं, एकता चाहते हैं। अगर देश में एकता नहीं रही, तो देश बिखर जाएगा। विपक्षी दल समाज को बांटना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे।”


मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा ने राज्य की राजनीति को गरमा दिया है। जहां एक ओर विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाकर माहौल को और तीखा कर दिया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर राज्य और देश की राजनीति में और उबाल आने की आशंका है।

Share