बैसाखी के पावन अवसर पर स्वर्ण मंदिर में जगमगाई आस्था, खूबसूरत आतिशबाज़ी ने मोहा मन

बैसाखी के पवित्र पर्व पर अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में आज भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धा, रंग और रौशनी से भरे इस मौके पर शाम होते ही स्वर्ण मंदिर का पूरा परिसर रोशनी में नहा उठा और शानदार आतिशबाज़ी ने माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संगत उमड़ी, श्रद्धा में लीन रहा हर कोना

देशभर से हजारों श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर पहुंचे और गुरुबाणी का रसपान करते हुए गुरुओं को नमन किया। बैसाखी, जो कि खालसा पंथ की स्थापना का प्रतीक पर्व है । सिख समुदाय के लिए बेहद पावन अवसर माना जाता है। गुरुद्वारे के अंदर कीर्तन की गूंज और बाहर आतिशबाज़ी की चमक ने एक आध्यात्मिक और उत्सवपूर्ण वातावरण रच दिया।

यह भी पढ़ें : भोपाल में अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला ,कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार और घोटालों में डुबोया

आतिशबाज़ी ने बांधा समां

शाम को जैसे ही आसमान पर रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी की शुरुआत हुई, हर आंखें उस दृश्य में खो गईं। गुलाल जैसे रंगों की बरसात ने स्वर्ण मंदिर के पवित्र सरोवर और उसकी सोने की दीवारों को और भी अद्भुत बना दिया। श्रद्धालुओं ने इसे अद्भुत और आत्मा को छू लेने वाला अनुभव बताया।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतज़ाम

बैसाखी के अवसर पर जिला प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। हर प्रवेश द्वार पर चेकिंग की जा रही थी और पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा बैसाखी हमें मेहनत, त्याग और एकता का संदेश देती है। इस दिन की रौशनी हर घर तक पहुंचे

यही कामना करता हूँ। बैसाखी पर स्वर्ण मंदिर में मनाया गया उत्सव न सिर्फ सिख समुदाय बल्कि पूरे देश के लिए आस्था, एकता और रंगों का संदेश लेकर आया। जो लोग वहां मौजूद नहीं हो सके, उनके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो इस पवित्र क्षण की झलक देने के लिए काफी हैं।

Share