पहलगाम आतंकी हमला: हनीमून पर गए नेवी अफसर समेत 26 टूरिस्ट की निर्मम हत्या, देश में गुस्सा और मातम

जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम इलाके में स्थित बैसरन वैली में रविवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। इस भीषण हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक भी शामिल हैं। इस दर्दनाक हमले ने न सिर्फ कश्मीर की फिजाओं को खून से रंग दिया, बल्कि पूरे भारत को गहरे शोक में डुबो दिया।

शादी के कुछ दिन बाद ही शहीद हो गए नेवी ऑफिसर

इस हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की भी जान चली गई। वह 16 अप्रैल को शादी के बाद हनीमून पर पत्नी के साथ पहलगाम आए थे। देश के एक होनहार अफसर की इस तरह मौत ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। हमले के समय विनय अपनी पत्नी के साथ घुड़सवारी कर रहे थे।

नाम पूछकर मारी गई गोलियां, सामने आए दर्दनाक वीडियो

हमले के बाद सामने आए वीडियो ने आतंकियों की दरिंदगी की पुष्टि कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर गोली मार दी। एक महिला वीडियो में कहती नजर आती है, “भगवान के लिए मेरे पति को बचा लो।” एक और शख्स घबराई हुई महिलाओं को ढाढ़स बंधाते हुए दिख रहा है – “आप टेंशन मत लो, हम बचा लेंगे।”

लश्कर समर्थित टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front (TRF) ने ली है, जो कि लश्कर-ए-तैयबा का ही मुखौटा संगठन माना जाता है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की योजना पाकिस्तान में बैठकर बनाई गई थी और इसे अंजाम देने वाले कुछ आतंकी पुलिस की वर्दी में थे, जिससे उन्हें पर्यटकों के पास पहुंचने में आसानी हुई।

केंद्रीय गृह मंत्री मौके पर, हाईलेवल बैठकें

हमले की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत एक्शन लेने को कहा। अमित शाह ने नई दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग की और तुरंत श्रीनगर रवाना हो गए। वहां वो आला अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।”

विपक्ष और अन्य नेताओं ने भी जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की कड़ी निंदा की है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात कर हालात की जानकारी ली है।

क्या बैसरन वैली टूरिज्म का नया निशाना बना?

बैसरन वैली, जो मशहूर बेताब वैली से 10 किमी दूर है, पिछले कुछ वर्षों में एक नया टूरिस्ट प्वाइंट बना था। घाटी में शांति लौटने के बाद यहां देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक आने लगे थे। यही वजह है कि आतंकी अब इन इलाकों को निशाना बना रहे हैं ताकि टूरिज्म पर असर पड़े और डर का माहौल बनाया जा सके।

अब क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

  • घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज की योजना पर विचार हो रहा है।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।
  • सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला सिर्फ एक हमला नहीं है, बल्कि यह देश की अखंडता और मानवीय मूल्यों पर एक सीधा हमला है। जिस तरह निर्दोष पर्यटकों को नाम पूछकर मारा गया, वह दर्शाता है कि आतंक की कोई सीमा नहीं होती। ऐसे समय में देश को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा होना होगा।

भारत सरकार का यह स्पष्ट संदेश है – “हमलावर चाहे जो हों, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।”

Share