अयोध्या में राम नवमी की धूम, श्रीराम मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, देशभर के मंदिरों में रौनक

अयोध्या नगरी आज एक बार फिर भक्ति के रंग में रंगी हुई है। राम नवमी के पावन अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। मंदिर प्रांगण जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा और सम्पूर्ण वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा की लहर दौड़ गई। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें श्रीराम के दर्शन के लिए उमड़ पड़ीं। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, सुंदरकांड पाठ, राम जन्म की झांकी और भव्य आरती का आयोजन किया गया। रामलला के विशेष श्रृंगार और अलंकरण ने भक्तों का मन मोह लिया। राम नवमी जो कि नवरात्रि की नवमी तिथि को मनाई जाती है । न सिर्फ अयोध्या बल्कि देश के हर कोने में धूमधाम से मनाई जा रही है। काशी, मथुरा, हरिद्वार, वृंदावन, जयपुर, लखनऊ और दिल्ली जैसे शहरों के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में झांकियों, भजन-कीर्तन, शोभा यात्राओं और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : दुर्गा अष्टमी पर आस्था का महापर्व: शक्तिपीठों में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धा और संस्कार का मिला अद्भुत संगम

देशभर के मंदिरों में रौनक

हर मंदिर में दीपमालाओं की सजावट, फूलों की खुशबू और ढोल-नगाड़ों की आवाज़ ने त्योहार के उल्लास को और भी भव्य बना दिया। महिला मंडलियों ने मंगलगान गाए और बच्चों के लिए रामायण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

आस्था और श्रद्धा का संगम

राम नवमी केवल एक पर्व नहीं बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को अपनाने और जीवन में धर्म, सत्य और सेवा का भाव जागृत करने का अवसर है। अयोध्या से लेकर हर कोने में आज श्रद्धा  भक्ति और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला।

Share