तहव्वुर राणा की भारत में लैंडिंग तय, तिहाड़ जेल बनेगा नया ठिकाना

26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को आखिरकार भारत लाया जा रहा है। अमेरिका से उसे प्रत्यर्पित किया जा रहा है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की सात सदस्यीय टीम उसे लेकर विशेष विमान से दिल्ली पहुंच रही है। राणा को राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है।

अमेरिका से प्रत्यर्पण, अब भारत में चलेगा मुकदमा

तहव्वुर राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था और लंबे कानूनी संघर्ष के बाद अब भारत सरकार की कोशिशें रंग लाई हैं। अमेरिकी अदालत ने प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी, जिसके बाद उसे अब भारत लाया जा रहा है। सुरक्षा कारणों के चलते राणा को सीधे दिल्ली लाया जा रहा है, जहां उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश का कहर, दो गाड़ियां मलबे में दबीं

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर राणा पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता बताया जाता है। उस पर आतंकवादी गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर काम करने और भारत में हमलों की साजिश रचने का आरोप है।

तिहाड़ में रहेगी कड़ी निगरानी

सूत्रों के मुताबिक  तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा व्यवस्था के तहत रखा जाएगा। जेल प्रशासन और एनआईए मिलकर उसकी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए विशेष निगरानी टीम तैनात की जा रही है। भारत में तहव्वुर राणा का आना 26/11 हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में उसके खिलाफ अदालत में सुनवाई शुरू होगी और देश एक बार फिर उस जख्म को न्याय की उम्मीद से देखेगा, जिसे 2008 में आतंकवाद ने दिया था।

Share