तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर, पंचतत्व में विलीन हुए ‘भारत कुमार’ मनोज कुमार

मुंबई हिंदी सिनेमा के ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार ने 4 अप्रैल को 87 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे देश और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।शनिवार को उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

अंतिम यात्रा में उमड़ा सितारों का सैलाब

मनोज कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट तक लाया गया। जहां उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सैकड़ों चाहने वालों और तमाम बॉलीवुड सितारों ने उनके अंतिम दर्शन किए।

ये सितारे पहुंचे श्रद्धांजलि देने

मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई बड़े नाम मौजूद रहे जिनमें शामिल हैं  धर्मेंद्र, रवीना टंडन,अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन,सलीम खान,अरबाज खान, राजपाल यादव, अनु मलिक, फराह खान, प्रेम चोपड़ा, जायद खान और बिंदू दारा सिंह, सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा की ड्रेस देख भड़के लोग,  सोशल मीडिया पर मचा बवाल

भारत कुमारदेशभक्ति का दूसरा नाम

मनोज कुमार ने अपने करियर में पूरब और पश्चिम,शहीद , क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान जैसी देशभक्ति से लबरेज फिल्मों में अभिनय कर देश के करोड़ों दिलों को छुआ। उनकी छवि इतनी देशभक्त थी कि लोग उन्हें भारत कुमार कहने लगे थे।

एक युग का अंत

मनोज कुमार का जाना सिर्फ एक अभिनेता का जाना नहीं बल्कि एक पूरे दौर की विदाई है । जिसमें सिनेमा राष्ट्रभक्ति, मूल्य और सामाजिक संदेश का जरिया हुआ करता था।

Share