उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। अब खबर आ रही है कि ये अनोखी जोड़ी पुलिस को चकमा देकर ठिकाना बदल चुकी है। दरअसल कुछ दिनों पहले अलीगढ़ में एक महिला अपने दामाद यानी बेटी के मंगेतर के साथ घर छोड़कर भाग गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों उत्तराखंड में कहीं छिपे हुए हैं। लेकिन जब पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने वहां पहुंची, तो दोनों पहले ही गायब हो चुके थे। अब आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया है।
ससुर को मिल चुकी थी धमकी
इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। युवती के पिता, जो अब खुद को “पूर्व पति” बता रहे हैं, का कहना है कि उन्हें अपने ही होने वाले दामाद की तरफ से धमकी भरे फोन कॉल मिले। कॉल में दामाद ने कहा—बीस साल साथ रह लिए ना? अब भूल जाओ इसे। दोबारा फोन मत करना।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में अब फ्री नहीं उठेगा घर का कूड़ा, हर महीने देना होगा 50 से 200 रुपये यूजर चार्ज
ससुर की फरियाद रिश्ता खत्म, जेवरात तो लौटा दो
महिला के पति ने पुलिस से मदद मांगते हुए कहा है, “हमने तो उसी दिन उससे नाता तोड़ लिया जब उसने बेटी का दूल्हा छीन लिया। अब बस यही चाहते हैं कि हमारे घर के जेवर और नकदी वापस कर जाए।
पुलिस की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। अलीगढ़ से उत्तराखंड तक टीम अलर्ट पर है। लेकिन जिस तरह ये जोड़ी हर बार जगह बदल रही है, उससे जांच में दिक्कत आ रही है।
गांव में चर्चा का विषय
यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है। लोग हैरान हैं कि मां ने कैसे बेटी का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाला यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
संबंधित पोस्ट
दिल्ली में अब फ्री नहीं उठेगा घर का कूड़ा, हर महीने देना होगा 50 से 200 रुपये यूजर चार्ज
अब नहीं रखनी होगी आधार की फोटोकॉपी, सरकार ने लॉन्च किया नया आधार ऐप
उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश का कहर, दो गाड़ियां मलबे में दबीं