बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें उनके देशभक्ति से भरे किरदार और उनके सिग्नेचर स्टाइल को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्हें लोग ‘भारत कुमार’ के नाम से जानते थे । और उनके नाम से ही उनकी छवि झलकती थी—एक ऐसा अभिनेता जो अपने सिद्धांतों के लिए जाना जाता था।

जब मनोज कुमार ने लिया कानूनी एक्शन
मनोज कुमार अपनी फिल्मों और विचारधारा के प्रति बेहद गंभीर थे। अगर उन्हें कोई चीज पसंद नहीं आती थी । तो वे खुलकर अपनी राय रखते थे। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब उन्होंने शाहरुख खान और फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (2007) के निर्माताओं पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
क्या था पूरा मामला?
सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एक कॉमिक सीन रखा गया था, जिसमें अभिनेता मनोज कुमार की नकल की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीन में मनोज कुमार को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया था।जिससे वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे। जब यह फिल्म रिलीज हुई और मनोज कुमार को इस सीन के बारे में पता चला, तो उन्होंने शाहरुख खान और फिल्म के निर्माता फराह खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया।
फिल्म से सीन हटाने की मांग
मनोज कुमार ने न केवल मुकदमा किया बल्कि यह भी मांग रखी कि फिल्म से इस सीन को हटाया जाए। विवाद बढ़ने के बाद शाहरुख खान और फराह खान ने इस मामले पर सफाई दी और मनोज कुमार से माफी भी मांगी। इसके बाद, जब फिल्म को टेलीविजन और अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, तो इस विवादित सीन को हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें : नहीं रहे ‘भारत कुमार’, 87 की उम्र में मनोज कुमार का निधन
मनोज कुमार की सख्त छवि
यह घटना इस बात का प्रमाण थी कि मनोज कुमार अपने स्वाभिमान और छवि के प्रति बेहद सजग थे। उन्होंने बॉलीवुड में अपने सिद्धांतों और मूल्यों के लिए एक अलग पहचान बनाई थी।
आज भले ही मनोज कुमार हमारे बीच नहीं हैं । लेकिन उनके विचार उनकी फिल्में और उनका भारतीय सिनेमा में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
ऐसी ही बॉलीवुड की दिलचस्प कहानियों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ!
संबंधित पोस्ट
बड़े पर्दे पर देशभक्ति की मिसाल थे मनोज कुमार, इन 10 फिल्मों से लोगों में जगाया देश प्रेम
नहीं रहे ‘भारत कुमार’, 87 की उम्र में मनोज कुमार का निधन
प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद लौटीं घर, बेटी मालती को गले लगाकर शेयर की इमोशनल तस्वीर