December 13, 2025

चलती ट्रेन में भीषण आग, बड़ा हादसा टला,बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में मची अफरातफरी

मध्य प्रदेश के उज्जैन के पास तराना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) के दो कोचों में अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा कालीसिंध नदी के पुल के पास हुआ, जहां चलती ट्रेन की एक पावर कोच में आग की लपटें उठती देखी गईं।

समय रहते बची सैकड़ों जानें

खबर मिलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई, लेकिन सौभाग्य से गार्ड की नजर समय रहते आग पर पड़ गई। तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को तत्काल तराना स्टेशन के पास रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को कुत्तों जैसा ट्रीटमेंट, वीडियो वायरल

स्थानीय ग्रामीण भी पहुंचे मदद को

जैसे ही आग लगने की सूचना आसपास के इलाकों में फैली, तराना के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। एक स्थानीय ग्रामीण मुकेश ने बताया कि आग उस वक्त लगी जब ट्रेन कालीसिंध नदी के ब्रिज पर थी।

रेलवे कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर बचाई जानें

रेलवे स्टाफ और ग्रामीणों ने मिलकर पावर कोच में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की। पानी और अन्य संसाधनों की मदद से आग बुझाई गई। प्रशासन और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला।

जांच शुरू, कारणों का पता लगाया जा रहा

रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन यह घटना यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल जरूर खड़ा करती है।

Share