Viral Video | सोचिए ज़रा… अगर किसी इंसान को कुत्ते की तरह गले में पट्टा डालकर सजा दी जाए तो कैसा लगेगा। ये कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि हकीकत है और वो भी हमारे ही देश केरल की। एक कंपनी ने पार की क्रूरता की हदें । केरल के कलूर इलाके में स्थित एक निजी कंपनी ने अपने ही कर्मचारियों के साथ ऐसा अमानवीय बर्ताव किया। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का खून खौल उठा है।टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों को कुत्तों की तरह सजा दी गई।
उनके गले में पट्टा बांध दिया गया
उन्हें कुत्तों की तरह रेंगने पर मजबूर किया गया ज़मीन पर पड़े सड़े हुए फल चाटने को कहा गया और यहां तक कि जानवरों की तरह पानी पीने को मजबूर किया गया । वीडियो वायरल होने के बाद सरकार एक्शन में इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। केरल के श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने साफ कहा – यह पूरी तरह अमानवीय और निंदनीय है। ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मौत आई तो क्या हुआ, रील तो बन गई समुद्र किनारे
क्या कहते हैं लोग?
वीडियो देखकर लोग गुस्से में हैं। एक यूजर ने लिखा – क्या यही है न्यू इंडिया में वर्क कल्चर । दूसरे ने कहा – “ऐसी कंपनियों को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। कई लोगों ने मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की मांग की है।
नौकरी का मतलब अपमान नहीं!
यह घटना सिर्फ एक राज्य या एक कंपनी की कहानी नहीं है – यह एक सिस्टम पर सवाल है। क्या नौकरी की मजबूरी में कोई भी कर्मचारी इतना अपमान सहने को मजबूर है? क्या सस्ते श्रम के नाम पर इंसानियत को कुचला जा सकता है?
संबंधित पोस्ट
18 साल बाद घर लौटा लापता पति, पत्नी ने पहचानने से किया इनकार
दिल्ली स्टेडियम में फैंस के बीच जमकर मारपीट, महिला ने बरसाए लात-घूंसे वीडियो वायरल
पटाया की सड़कों पर देसी आंटियों ने मचाया धमाल, डांस वीडियो हुआ वायरल