October 14, 2025

सफेद मोजे दुबई की सड़कें और एक दमदार टेस्ट,वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका!

आपने नई-नई जगहों की सफाई की तारीफ तो बहुत सुनी होगी, लेकिन क्या कभी किसी को सफेद मोजे पहनकर सड़कें टेस्ट करते देखा है? दुबई के एक टिकटॉकर ने किया कुछ ऐसा ही – और अब उसका वीडियो हो गया है । सोशल मीडिया पर सुपर-हिट!

बुर्ज खलीफा से शुरू हुआ सफेदी का सफर

वीडियो की शुरुआत होती है बुर्ज खलीफा के पास, जहां ये शख्स बैठकर बिल्कुल नए और चमचमाते सफेद मोजे पहनता है। उसके बाद वो निकल पड़ता है दुबई की सड़कों, मॉल्स और टूरिस्ट स्पॉट्स की सैर पर लेकिन पैरों में न जूते   न चप्पल… सिर्फ मोजे। इस अनोखे एक्सपेरिमेंट का मकसद था । एक ही सवाल का जवाब खोजना  क्या दुबई की सड़कें वाकई इतनी साफ हैं जितना कहा जाता है?

यह भी पढ़ें : जब ‘जूता चुराई’ बन गई दंगल की लड़ाई – यूपी की शादी में मच गया बवाल!

नतीजा देखकर रह जाएंगे दंग!

वीडियो के अंत में जब वो अपने मोजे उतारकर दिखाता है  तो लोग चौंक जाते हैं।मोजे लगभग वैसे ही सफेद नजर आते हैं जैसे पहनते वक्त थे । ना कोई धूल, ना मिट्टी ना काले धब्बे। मतलब ये साफ है। कि दुबई की सड़कें झाड़-पोंछ कर रखी जाती हैं । वो भी ऐसी कि पैरों से भी दाग नहीं चिपके

सोशल मीडिया पर बरसी तारीफों की बारिश

इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया। कुछ ने लिखा –अब समझ आया कि दुबई क्यों दुनिया का सबसे साफ शहर कहलाता है! हमारे यहां तो मोजे क्या, चप्पल भी काले पड़ जाते हैं!  अब सवाल ये है… क्या आपके शहर की सड़कें ये टेस्ट पास कर पाएंगी? अगर हिम्मत है तो उठाइए मोजे… और चल दीजिए अपने शहर की गलियों में।  और हां, वीडियो ज़रूर बनाना – शायद अगला वायरल स्टार आप ही हों ।

Share