नोएडा से एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जहां एक चलती कार ने अचानक आग पकड़ ली और चंद सेकंडों में ही आग का गोला बन गई । इस घटना ने सड़क पर चलते लोगों में दहशत फैला दी।
कहां हुई घटना?
घटना नोएडा के फेज तीन थानाक्षेत्र स्थित मामूरा में उस वक्त आग लगी , जब कार तेज़ी से जा रही थी। अचानक कार से धुआं उठने लगा और फिर कुछ ही पलों में उसमें भीषण आग लग गई।
यह भी पढ़ें : वक्फ बिल पर सियासी संग्राम: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
आग ने पूरी कार को चपेट में लिया
देखते ही देखते आग ने पूरी कार को लपटों में जकड़ लिया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर टेंडर मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
क्या थी वजह?
प्राथमिक जांच में कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, असली वजह का पता फॉरेंसिक जांच के बाद ही चल पाएगा।

संबंधित पोस्ट
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी कामयाबी, डॉक्टर उमर से जुड़ी दूसरी कार बरामद, पुलिस अलर्ट पर
रश्मिका मंदाना की ‘The Girlfriend’ सक्सेस पार्टी में विजय देवरकोंडा ने किया हाथों पर Kiss, वायरल हुआ वीडियो
रहस्यमयी 3i/ATLAS ऑब्जेक्ट, क्या अंतरिक्ष से आया कोई संकेत या किसी सभ्यता की संरचना?