भैया… सॉरी… सॉरी भैया… प्लीज भैया…एक घबराया हुआ बाइकर सड़क के बीचों-बीच हाथ जोड़कर बार-बार यही दोहराता है। उसकी आवाज में डर है लाचारी है । और उसकी आंखों में एक सवाल क्या कोई उसकी बात सुनेगा? लेकिन सामने खड़ा शख्स न तो कुछ सुन रहा है, न समझ रहा है।
वायरल वीडियो ने लोगों को किया हैरान
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है ।जो गुरुग्राम के एक भीड़भाड़ वाले इलाके का बताया जा रहा है।वीडियो में दिखता है एक विशालकाय आदमी दाढ़ी वाला, हाथ पर बड़ा सा टैटू चेहरा गुस्से से भरा हुआ। वो सीधे बाइक सवार की छाती पर जोर से थपथपाता है । फिर उसके हेलमेट को पकड़कर उसे बुरी तरह झकझोर देता है। बाइक सवार घबराया हुआ है, हाथ जोड़े खड़ा है । और बार-बार कह रहा है। सॉरी भैया… भैया प्लीज…
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सनातन धर्म को लेकर सक्रियता, Suvendu Adhikari ने दी सफाई
लोग बोले – क्या अब सड़कों पर सुरक्षित नहीं कोई?
इस वीडियो को देखकर लोग गुस्से और डर में हैं।कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है।ये वीडियो देखकर लगा जैसे किसी फिल्म का सीन हो लेकिन ये हकीकत है।एक और यूज़र ने पूछा गुरुग्राम में क्या अब छोटी गलती की इतनी बड़ी सज़ा मिलेगी अब तक पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार एक्शन की मांग कर रहे हैं।
आखिर कब मिलेगा जवाब?
क्या गुरुग्राम की सड़कों पर अब आम आदमी डर के साए में चलेगा?क्या बाइक सवार का कसूर सिर्फ इतना था कि वो गलत समय पर गलत जगह था?इस वीडियो ने एक बार फिर हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है । सड़क पर कोई भी, कभी भी, कैसे भी सुरक्षित नहीं है।

संबंधित पोस्ट
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय
India: दुनिया की अगली सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति?
Supreme Court: धार भोजशाला में अलग रास्ते और स्थान तय, पूजा और नमाज शांतिपूर्ण होंगे