जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से एक अत्यंत दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। पद्दार सब-डिवीजन में बादल फटने (Cloudburst) की घटना ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 51 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं।यह हादसा उस समय हुआ जब मचैल चंडी माता मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे। यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है और हर साल हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। लेकिन इस बार यह यात्रा एक दर्दनाक मोड़ पर समाप्त हो गई।
पर्वतीय क्षेत्र और मौसम बनी बाधा
पद्दार क्षेत्र बेहद दुर्गम और ऊंचाई वाला पहाड़ी इलाका है, जहां आम हालात में भी पहुंचना कठिन होता है। बादल फटने के बाद रास्तों का संपर्क टूट गया है, जिससे राहत और बचाव कार्यों में भारी बाधा आ रही है।भारतीय वायुसेना, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में लगी हुई हैं, लेकिन खराब मौसम लगातार मुश्किलें बढ़ा रहा है।
डॉ. जितेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया और राहत प्रयास
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी कि वे हेलीकॉप्टर से मौके के लिए रवाना हुए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें लौटना पड़ा। बाद में उन्होंने सड़क मार्ग से स्थल का दौरा करने का निर्णय लिया।उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राहत कार्यों की निगरानी कर रही है और सभी ज़रूरी संसाधन भेजे जा रहे हैं।
राज्य स्तरीय शोक और रद्द हुए कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए 15 अगस्त के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और ‘एट होम’ चाय पार्टी रद्द कर दी है।उन्होंने लिखा कि “इस दुख की घड़ी में पर्व मनाना उचित नहीं होगा। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।”
प्राकृतिक आपदाओं से सबक और हमारी ज़िम्मेदारी
यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि प्राकृतिक आपदाएं न तो बताकर आती हैं, न ही किसी के लिए रियायत रखती हैं।सरकार और राहत एजेंसियां अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं, लेकिन इस दुख की घड़ी में हर नागरिक का भी कर्तव्य है कि वह सहयोग करे, अफवाहों से बचे और पीड़ितों के लिए प्रार्थना करे।
संबंधित पोस्ट
तेजस को मिलेगा नया इंजन भारत-अमेरिका के बीच हुआ 1 अरब डॉलर का बड़ा रक्षा सौदा
राहुल गांधी का बड़ा आरोप अमित शाह को 50 साल तक सत्ता में रहने का कैसे पता? वोट चोरी हो रही है
जम्मू में तबाही भारी बारिश से Tawi नदी उफान पर भगवती नगर पुल टूटा गाड़ियां समाईं नदी में