August 28, 2025

औरैया में बंदर बना ‘मनी हीस्टर’! पेड़ से बरसी नोटों की बारिश, जनता ने मारी झपट!

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। आमतौर पर कहा जाता है कि “पैसा पेड़ पर नहीं उगता” लेकिन औरैया में जो हुआ उसने इस कहावत को पूरी तरह उलट कर रख दिया।इस वायरल खबर का मुख्य पात्र कोई इंसान नहीं, बल्कि एक शरारती बंदर है, जिसने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे लोग मनी हीस्ट का देसी वर्जन कह रहे हैं।

मामला क्या है?

घटना मंगलवार की है। जगह बिधूना तहसील का डोंडापुर गांव।यहां के निवासी रोहिताश चंद्र जी अपनी ज़मीन की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील पहुंचे थे। बाइक की डिग्गी में 80,000 रुपए रखे हुए थे। सब कुछ सामान्य था, लेकिन तभी एंट्री होती है एक ऐसे ‘कैरेक्टर’ की, जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था एक चालाक और तगड़े ‘स्वैग’ वाला बंदर!

‘मनी मंकी’ की एंट्री

बंदर न केवल बाइक की डिग्गी खोल देता है, बल्कि उसमें रखे पैसों से भरा बैग भी निकाल लेता है। इसके बाद वह पास ही के एक पेड़ पर चढ़ जाता है और वहां से शुरू होती है “नोटों की बारिश”!पेड़ से नोट गिरते देख लोग चौंक गए, फिर जो समझ में आया — तो लगा जैसे कोई सरकारी कैश ड्रॉप योजना चल रही हो!भीड़ जुट गई, लोगों ने झपट्टा मारा और देखते ही देखते करीब 28,000 रुपए हवा में उड़ गए।

जनता का रिएक्शन“ये स्कीम कब लॉन्च हुई?”

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में लोग नोट बटोरते हुए, इधर-उधर भागते नजर आते हैं। किसी को लगता रहा ये कोई सरकारी स्कीम है, तो कोई कहता रहा भाई अब मेहनत किसलिए? जब बंदर ही कैश बांट रहा हो!”रोहिताश जी को आखिर में सिर्फ ₹52,000 ही वापस मिल सके। बाकी नोट या तो बंदर के पास रह गए या जनता ने ‘लपक’ लिए।

क्यों वायरल हुआ ये मामला?

यह मामला अपने आप में इतना अजीब, मज़ेदार और अनोखा है कि हर कोई इसे देखना चाहता है।बंदर का डिग्गी खोलना, कैश उठाना और फिर पेड़ से पैसे फेंकना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं।ऐसे वीडियो को लोग फनी वायरल वीडियो, ह्यूमर न्यूज़, या बंदर की चोरी के नाम से ढूंढते हैं।

Share