October 13, 2025

राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का वार आरोपों की राजनीति या लोकतंत्र पर हमला?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में वोटर लिस्ट से नाम हटाने के आरोपों को लेकर चर्चा में रहे। उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र समेत कई जगह कांग्रेस समर्थकों के वोट जानबूझकर डिलीट किए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया था। लेकिन उनके इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

अनुराग ठाकुर का सीधा हमला

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा – “राहुल गांधी धमाका करने आए थे, बोले हाइड्रोजन बम फूटेगा, लेकिन निकली फुस्स फुलझड़ी।” ठाकुर का आरोप है कि राहुल गांधी बिना सबूत आरोप लगाने के आदी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : चाबहार पोर्ट पर अमेरिका का झटका भारत का अरबों का निवेश और रणनीति खतरे में

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन दौरे पर ट्रंप, फिलिस्तीन स्टेट मुद्दे पर पीएम स्टार्मर से असहमत

पुराने विवादों का जिक्र

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी का ट्रैक रिकॉर्ड आरोप और माफी तक ही सीमित है। चाहे राफेल सौदा हो, “चौकीदार चोर है” नारा हो, सावरकर पर टिप्पणी हो या अब वोट डिलीशन का मुद्दा – हर बार राहुल आरोप लगाते हैं और फिर कोर्ट में माफी मांगते हैं। ठाकुर का सवाल था कि आखिर कब तक देश की राजनीति को ऐसे गैर-जिम्मेदाराना आरोपों से गुमराह किया जाएगा?

चुनाव आयोग पर भरोसा या हमला?

अनुराग ठाकुर ने चुनाव आयोग का हवाला देते हुए कहा कि ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं किया जा सकता और बिना नोटिस किसी का नाम नहीं काटा जा सकता। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जिस आलंद सीट पर राहुल गांधी ने गड़बड़ी का आरोप लगाया, वहां कांग्रेस खुद 10,000 से अधिक वोटों से चुनाव जीत चुकी है। ठाकुर ने पलटवार करते हुए पूछा – “क्या कांग्रेस ने वोट चोरी करके चुनाव जीता?”

लोकतंत्र को बचाना या बर्बाद करना?

बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे लोकतंत्र बचाने नहीं, बल्कि बर्बाद करने आए हैं। ठाकुर के अनुसार, राहुल की राजनीति अब सिर्फ घुसपैठियों के वोट बचाने तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि जब राहुल चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग और ईवीएम सही लगते हैं, लेकिन जब हारते हैं तो उसी व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं।

एफिडेविट पर सवाल

अनुराग ठाकुर ने चुनौती दी कि राहुल गांधी अगर सच बोल रहे हैं तो शपथपत्र (एफिडेविट) दाखिल करने से क्यों डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आरोपों को साबित करने के लिए ठोस सबूत जरूरी हैं, सिर्फ बयानबाजी से लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता।

Share