Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज कलकर धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। मगर निधन की खबर के लगभग 5 दिन बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली Hema Malini ने आज अपने सोशल मीडिया के जरिए उन्हे श्रद्धांजली दी है। इतना ही नही हेमा मालिनी ने अपने और अपने परिवार की कुछ हसीन यादों को भी साझा किया है। तो आइए एक नज़र डालते है कि आखिर हेमा मालिनी ने अपने स पोस्ट में क्या कुछ कहा और लिखा है। साथ ही हम साझा करेंगे आपको वो तमाम तस्वीर जिसे हेमा मालिनी ने साझा किया है।
Dharmendra: हेमा मालिनी के इन शब्दों ने किया सबको इमोशनल
बता दे कि बॉलीवुड के ही मैन और अपने पति को श्रद्धांजली देते हुए हेमा मालिनी ने लिखा कि वो मेरे लिए सबकुछ थे। एक अच्छे पति, एक अच्छे पिता और एक बेहद अच्छे इंसान। आगे अपनी दोनो बेटीयों का जिक्र करते हुए Hema Malini ने लिखा ‘दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, ज़रूरत के हर समय मेरे लिए हमेशा तैयार रहने वाले व्यक्ति’ । इसके अलावा आगे हेमा मालिनी ने लिखा ‘वास्तव में, धरम जी मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं। उन्होंने अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, और हमेशा उन सभी में स्नेह और रुचि दिखाते रहे।
धर्मेंद्र के फिल्मी सफर पर हेमा मालिनी ने कही ये बड़ी बात
इसके अलावा आगे Hema Malini ने धर्मेंद्र के फिल्मी सफर का जिक्र करते हुए कहा कि ‘एक सार्वजनिक व्यक्तित्व के रूप में, उनकी प्रतिभा, उनकी लोकप्रियता के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी सार्वभौमिक अपील ने उन्हें सभी दिग्गजों के बीच एक अद्वितीय प्रतीक के रूप में स्थापित किया। फिल्म उद्योग में उनकी स्थायी प्रसिद्धि और उपलब्धियाँ हमेशा बनी रहेंगी। मेरा व्यक्तिगत नुकसान अवर्णनीय है और जो शून्य पैदा हुआ है वह मेरे जीवन भर रहेगा।’ बता दे कि देओल परिवार में इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार एक साथ नज़र आया। फिर चाहे वो Dharmendra और उनकी परिवार प्रकाश कौर के बेटे सनी देओल हो या फिर हेमा मालिनी और धर्मेद्र क बेटी ईशा और अहाना देओल ही क्यूँ ना हो। सब लोग एक साथ नज़र आए।

संबंधित पोस्ट
Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur ने Tanya Mittal को मारी लकड़ी की पट्टी!
Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट के हाथ लगा टिकट टू फिनाले! सामने आया पहला फाइनलिस्ट
Bigg Boss 19: हिंसा के चलते फरहाना भट्ट होंगी घर से बेघर?