Gautam Gambhir: भारत ने विजाग वनडे सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वहीं सीरीज़ के दौरान विराट कोहली के फॉर्म ने सबका दिल जीत लिया है। साथ ही साथ ये विश्वास भी दिलया है कि किंग कोहली नाम परमानेंट है। वहीं, भारत–दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के बाद आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस में गौतम गंभीर सबसे अलग अंदाज़ में नज़र आए। आपको बता दे कि टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली है। मगर गौतम गंभीर के तेवर तो बेहद बदले बदले नज़र आ रहे थे। आइए ए क नज़र डालते है पूरी खबर पर।
Gautam Gambhir: खराब टेस्ट मैच प्रदर्शन पर कही ये बड़ी बात
जानकारी के लिए बता दे कि विशाखापट्टनम में हुए वनडे सीरीज़ की जीत के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेन्स हुई, तो गौतम गंभीर बिना किसी लाग–लपेट के बोलते चले गए। गंभीर ने अपने आलोचकों को साफ और सटीक शब्दो में जवाब भी दिया। मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि “मैं आलोचनाओं से नहीं घबराता, पर कुछ टिप्पणियाँ चौंकाने वाली थी, खासकर टेस्ट क्रिकेट को लेकर।” वहीं इसके अलावा गौतम गंभीर ने माना कि टेस्ट के नतीजे उम्मीदो पर नही उतरे मगर साथ ही गंभीर ने कुछ ऐसा कह दिया जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
पार्थ जिंदल की टिप्पणी का दिया ऐसा जवाब
आपको बता दे कि Gautam Gambhir ने दिल्ली कैपिटल्स के को ओनर पार्थ जिंदल पर निशाना साधते हुए बेेहद सख्त लहज़े में कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइज़ी चलाना और भारतीय टीम चलाना बेहद अलग बात होती है। वहीं जानकारी के लिए आपको बता दे कि गौतम गंभीर द्वारा ये कहने की वजह थी पार्थ जिंदल की एक टिप्पणी। बात अगर पार्थ जिंदल की टिप्पणी की करें तो, दिल्ली कैपिटल्स के को ओनर पार्थ जिंदल ने कहा अपने एक बयान में कहा था कि इंडिया को एक स्पेशलिस्ट रेड-बॉल कोच की जरूरत है। जिसके बाद से ही ये विवाद चर्चा में बना हुआ था।

संबंधित पोस्ट
स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी: शादी रद्द, अब फोकस सिर्फ क्रिकेट पर!
Virat Kohli को खुद छोड़ा घर, धोनी के Ranchi farmhouse में दिखी टीम बॉन्डिंग
दीपिका टीसी की अगुवाई में भारत बना पहला Blind Women’s T20 World Cup Champion