December 8, 2025
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने बिग बॉस के घर के नए बादशाह

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का खात्मा हो गया है. और बिग बॉस फैन्स को मिल गया है उनका नया विजेता। पॉप्यूलर टेलिविज़न स्टार गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जिसके बाद से ही गौरव खन्ना की खुशियों का ठिकाना ही नही है। वहीं बात अगर फिनाले की करे तो, बिग बॉस 19 का फिनाले बेहद काफी रोमांचक रहा है। साथ ही शो के विजेता Gaurav Khanna ने अपनी जीत पर भी एक बड़ी बात कह दी है। तो आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ना न भूले।

Bigg Boss 19: अपनी जीत पर गौरव खन्ना ने कही ये बड़ी बात

बिग बॉस 19 के वीजेता गौरव खन्ना कहते हैं “ये जीत मेरी नही, हर ‘नॉर्मल’ आदमी की जीत है। जिसने जिंदगी में ताने भी सुने, सवाल भी झेल, लेकिन फिर भी लड़ता रहा, चलता रहा। मेरी जर्नी भी वैसी ही रही है। मुझे गर्व है कि मैं आज भी एक आम आदमी हूं।” वहीं बात अगर गौरव खन्ना की करे तो आपको बता दे कि शो के दौरान गौरव ने अपनी सबसे बड़ी ताकत डिग्निटी को बताई थी। Gaurav Khanna ने कहा “मैंने कभी ये नहीं माना कि नोटिस होने के लिए लड़ाई, गाली या तमाशा ज़रूरी है। मुझे जीतना था तो अपने मुद्दों पर खड़े रहकर, सही वक्त पर सही बात कहकर।”

फिनाले में लगा ऐसा तड़का उड़ गए होश

वहीं इसके अलावा बात अगर Bigg Boss 19 के फिनाले की करें तो। सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के फिनाले में 5 सदस्य पहुँचे थे। शो की जान अमाल मलिक ने टॉप 5 में अपने लिए जगह तो बना ली, मगर टॉप 5 में आकर अमाल मलिक का सफर खत्म हो गया। वही इसके अलावा तान्या मित्तल टॉप 4 में आकर शो से बाहर हो गई। इसके अलावा प्रनीत मोरे का शानदार सफर टॉप 3 में आकर रुक गया और इसी के साथ बिग बॉस 19 को मिल गया उनका टॉप 2। जानकारी के लिए बता दे कि टॉप 2 में फरहाना और Gaurav Khanna पहुँचे। वहीं फरहाना भट्ट शो की रनरअप रही और गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी को अपने नाम किया।

Share