Bihar Election: बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आज नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को अपने विचार साझा किए। अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने नागरिको की परेशानी के चलते एक अपील भी की। साथ ही PM Modi ने देश में विकास की रफ्तार को बढ़ाने की भी बात कही है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। साथ ही जानेंगे कि पीएम मोदी ने NDA के इस बैठक में देश, जनता और विकास पर क्या कुछ कहा। अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Bihar Election: जाने पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा
जानकारी के लिए बता दे कि एनडीए द्वारा आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी बेगुनाह नागरिक किसी भी कानून या नियम के कारण परेशान नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी के अनुसार, कानून और नियम हमेशा आम जनता की सुविधा के लिए होने चाहिए, न कि बोझ बनने के लिए। साथ ही PM Modi ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल आर्थिक सुधार ही नहीं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में सुधार जरूरी हैं। NDA सांसदों को उन्होंने निर्देश दिया कि विकास कार्यों को तीन गुना तेजी से आगे बढ़ाया जाए और युवाओं, खेलों और अन्य गतिविधियों से सीधे जुड़ाव बनाए रखें।
बिहार चुनाव में ऐसा रहा NDA का प्रदर्शन
वहीं बात अगर बैठक की करे तो बैठक की शुरुआत में ही एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को Bihar Election में मिली बड़ी जीत के लिए सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में पीएम मोदी को माला भी पहनाई गई और उनका अभिवादन भी किया गया। जानकारी के लिए बता दे कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने 243 में से 202 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, LJP (रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिलीं।

संबंधित पोस्ट
Rahul Gandhi: सदन छोड़ राहुल गाँधी चले विदेश…., BJP ने उठाए सवाल
Akhilesh Yadav ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष! Electoral Bond पर कही ये बड़ी बात
Priyanka Gandhi का संसद में पलटवार! कहा ‘बेरोज़गारी और गरीबी पर बात करे सरकार