IND vs SA: कटक के बारबंती स्टेडियम में होने वाले भारत South Africa के बीच हुए T-20 सीरीज़ के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल कर ली है। खेल के मैदान में भारत ने साउथ अफ्रीका को ऐसा हराया की फैन्स के बीच खुशी का ठिकाना नही था। जानकारी के लिए बता दे कि महज 74 रन पर टीम India ने साउथ अफ्रीका को पस्त कर दिया। जिसके बाद फैन्स के चहरे पर चमक और होठों पर मुस्कान नज़ आई। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। और साथ ही जानेंगे की कैसे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ीयों को भारत ने धूल चटाई. तो खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
IND vs SA: जाने क्या रहा खेल के दौरान प्रदर्शन ?
जानकारी के लिए बता दे कि इंडिया और South Africa के बीच हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ में भारत ने पहले ही दिन अपना दबदवा दिखा दिया। 1-0 से सीरीज़ की शुरुआत करते हुए भारत की इस शानदार जीत ने खिलाड़ीयों का आत्म विश्वास भी बढ़ा दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। शुरुआती झटके के बावजूद हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा और जीतेश शर्मा ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। खासकर हार्दिक ने 25 गेंदों में 50 रन बनाकर T20 में अपने 100 छक्के पूरे किए और फैंस का दिल जीत लिया।
कप्तान सूर्यकुमार और मार्कराम ने कही ये बड़ी बात
वहीं इसके अलावा, IND vs SA मैच में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने South Africa के बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। बता दे कि बुमराह ने T20 में 100वां विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। वहीं इसके अलावा अक्षर, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जीत के बाद भारत के कप्तान सुर्यकुमार यादव ने कहा, “48/3 से मुश्किल हालात में टीम India ने शानदार वापसी की। हर बल्लेबाज ने भूमिका निभाई और गेंदबाजों ने विरोधियों को काबू में रखा। यह जीत हमारी ताकत और Depth को दिखाती है।” वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “कभी-कभी T20 में ऐसा होता है। हम अगले मुकाबले में वापसी करेंगे।”

संबंधित पोस्ट
Hardik Pandya ने गर्लफ्रेन्ड Mahieka का लिया स्टैंड! मीडिया से की ये खास अपील
स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी: शादी रद्द, अब फोकस सिर्फ क्रिकेट पर!
Gautam Gambhir ने पार्थ जिंदल को दिया जवाब, कहा IPL टीम…