January 7, 2026
IPL 2026

IPL 2026

IPL 2026: Shahrukh Khan की टीम KKR पर BCCI ने कसा सिकंजा!

IPL 2026: क्रिकेट जगत से एक बड़ी और दिलचस्प खबर सामने आई है। IPL 2026 से पहले क्रिकेट की दुनिया में बड़ा भूचाल आ गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर BCCI ने ऐसा फैसला लिया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है! BCCI के सचिव देवजित सैकिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि “हाल ही में देशभर में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए, BCCI ने KKR को अपने स्क्वॉड से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुसाफिजुर रहमान को रिलीज़ करने का निर्देश दिया है।” आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अधिक और पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

IPL 2026: बीसीसीआई ने दिए ये निर्देश

जानकारी के लिए बता दे कि बीसीसीआई के तरफ से दिए गए इस निर्देश के बाद इतना तो साफ है कि, IPL 2026 में अब मुस्तफीज़ूर रहमान KKR का हिस्सा नहीं होंगे और यह फैसला किसी चोट की वजह से नहीं, बल्कि मौजूदा हालातों को देखते हुए लिया गया है. हालांकि KKR के लिए एक राहत की खबर भी है। BCCI ने साफ कर दिया है कि अगर KKR किसी रिप्लेसमेंट प्लेयर की मांग करती है, तो BCCI उसे पूरी तरह से मंज़ूरी देगी। अब बड़ा सवाल ये है कि KKR किस खिलाड़ी को लाएगी? क्या कोई बड़ा विदेशी नाम एंट्री करेगा? या फिर किसी भारतीय टैलेंट को मौका मिलेगा?

जाने टेस्ट सीरीज़ के क्या है हाल

वहीं IPL 2026 के अलावा बात अगर टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज़ की करे तो, इसी बीच टीम इंडिया को लेकर भी बड़ा अपडेट है। 11 जनवरी से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज शुरू होने वाली है। आज दोपहर सिलेक्टर्स की मीटिंग के बाद ODI टीम का ऐलान किया जाएगा। इतना ही नहीं, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसका एक मुकाबला कोहाटी स्टेडियम में होगा। T20 टीम की घोषणा थोड़ी देर बाद की जाएगी।

Share