January 15, 2026

अहमदाबाद विमान हादसा, 31 शवों की DNA पहचान, 12 परिवारों को शव सौंपे जा रहे, सरकार ने तैनात की 191 एंबुलेंस

अहमदाबाद में तीन दिन पहले गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान के लिए DNA टेस्टिंग जारी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अब तक 31 शवों की DNA प्रोफाइलिंग पूरी हो चुकी है और उनकी पहचान की जा चुकी है।

फिलहाल, 12 परिवारों ने मृतकों के शवों के लिए दावा किया है और सरकार ने परिजनों को शव सौंपने का काम शुरू कर दिया है। इस दौरान, गुजरात सरकार ने राहत कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए 191 एंबुलेंस तैनात की हैं, ताकि शवों और जरूरतमंदों को तत्काल मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की विदेश यात्रा: साइप्रस , कनाडा और क्रोएशिया दौरा

बीजे मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के DNA सैंपल की भी जांच जारी है ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके।

इसके अलावा, अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद परिवारों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए 230 टीमें बनाई गई हैं, जो निरंतर काम कर रही हैं। सरकार और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि इस दुखद घटना के पीड़ितों के परिवारों को समय पर न्याय मिले और उन्हें हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाए।

Share