Dharmendra: बीते दिन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री मे सन्नाटा छा गया है। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। खबर के सामने आते ही बॉलीवुड के कई सितारे उन्हे आखिरी अलविदा कहने पहुँचे। वहीं इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन को भी वहाँ देखा गया। इतना ही Amitabh Bachchan ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसने सबकी आँखे नम कर दी। आइए जानते है अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में धर्मेंद्र के लिए क्या कुछ कहा।
Dharmendra के निधन पर अमिताभ ने किया ये पोस्ट
बता दे कि जय- वीरू की जोड़ी ने जिस तरह बड़े पर्दे पर धमाल मचाया। वैसे ही धर्मेंद्र के निधन पर अमिताभ बच्चन द्वारा किए गए पोस्ट ने भी सबका ध्यान खींचा। अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘एक और महान हस्ती हमें छोड़ कर चली गई, अखाड़ा खाली हो गया और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह आज सहनीय है. एक सन्नाटा रह गया धरम जी महानता का प्रतीक थे जो सिर्फ दमदार व्यक्तित्व के लिए ही नहीं बल्कि अपने विशाल हृदय और अपनी सादगी के लिए याद किए जाएंगे.’
प्रियंका चोपड़ा ने भी कही ये बात
वहीं Amitabh Bachchan के साथ साथ कई और सितारों ने भी Dharmendra को श्रद्धांजली दी है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैने अपनी करियर का पहला अमाउंट धर्मेंद्र जी के प्रोडक्शन हाउस से ही पाया था। साथ ही उनके व्यक्तित्व का जिक्र कते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि एक ऐसा व्यक्तिव जिन्होने एक न्यू कमर पर विश्वास जताया, और उन्हे मौका दिया। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म जगत में आने से पहले धर्मेंद्र अपने पिता के साथ खेती करते थै। एक आउटसाइडर होने के बावजूद भी धर्मेंद्र ने अपने आप से कभी समझौता नही किया और एक नाम बनाया।

संबंधित पोस्ट
Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur ने Tanya Mittal को मारी लकड़ी की पट्टी!
Dharmendra की याद में Hema Malini ने किया ये पोस्ट!
Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट के हाथ लगा टिकट टू फिनाले! सामने आया पहला फाइनलिस्ट