Bangladesh: भारत और बांग्लादेश आपस में लगभग 4367 किलोमीटर की सीमा साझा करते है। वही बात अगर बांग्लादेश की करें तो बांग्लादेश की लगभग 90% अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत से लगती है। और यही वो सीमा है जहाँ से आए दिन भारत में अवैध धुसपैठ की खबरे सामने आती रहती है। वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल को तीन संदिग्ध यात्रियों की सूचना मिली। इनमें दो युवक और एक युवती शामिल थे। और ये तीनो यात्री बाग्लादेश की सीमा से भारत में घुसे थे, और इतना ही नही इनके तार कश्मीर से भी जुड़े बताए जा रहे है।
Bangladesh: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पुलिस ने किया पूछताछ
आपको बता दे कि इस घटना की सूचना मिलते ही RPF की टीम हरकत में आई और ट्रेन को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रोका गया। तीनों यात्रियों को नीचे उतारकर प्रारंभिक पूछताछ शुरू की गई। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए राजकीय रेल पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी IBऔर अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई। जब एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की, और जो जानकारी सामने आई,वो चौंकाने वाली थी। पूछताछ में यह सामने आया कि ये तीनों लोग म्यांमार के निवासी हैं, जो 2017 में बांग्लादेश पहुंचे थे।
जाने क्यों है भारत के लिए खतरे की घंटी
इतना ही नही, इनमें से एक व्यक्ति ने दावा किया कि वह 2024 में भारत आया था और बाकी दोनों को जम्मू ले जा रहा था। अब सवाल ये उठता है कि म्यनमार के रहने वाले लोग Bangladesh के रास्ते भारत में अवैध तरीके से घुस जाते है और इनके तार कश्मीर से भी जुड़े बताय जा रहे है. ये कोई संयोग है किसी की सोची समझी साजिश. जिस तरह से इन दिनो बांग्लादेश में हालात है. और आए दिन इन हालातो में ISI का हस्तक्षेप देखा जा सकता है। और ठीक इसी समय में 3 घुसपैठियों का सामने आना, ये भारत के लिए खतरे की घंटी भी हो सकती है।

संबंधित पोस्ट
Aravalli की पहाड़ियों पर यूनियन मिनिस्ट्री ने उठाया ये कदम
Rahul Gandhi के बर्लिन वाले बयान पर Robert Vadra ने दी ये प्रतिक्रिया
Bangladesh में हुए Bomb Blast में एक युवक की मौत, क्रिसमस ईव पर बड़ा हादसा!