November 28, 2025
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट के हाथ लगा टिकट टू फिनाले! सामने आया पहला फाइनलिस्ट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने आखिरी हफ्ते में जाने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। हाल ही में घर में टिकट टू फिनाले टास्क करवाया गया। जिसके नतीजे ने फैन्स के साथ साथ घरवालों के भी होश उड़ा दिए है। बता दे कि टिकट टू फिनाले टास्क में बेहद रोमांचक दृश्य भी देखने को मिला है। जिसके बाद सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में पूरा पाशा ही बदलता नज़र आ रहा है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। साथ ही जानेंगे कि टिकट टू फिनाले के साथ बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट कौन है। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Bigg Boss 19: ऐेसे हुआ पूरा टिकट टू फिनाले

जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 19 के घर में हाल ही में हुए फिनाले टास्क के नतीजे ने सबको हैरान कर दिया। टिकट टू फिनाले टास्क जीत कर गौरव खन्ना बन गए है घर के पहले फाइनलिस्ट। वहीं बात अगर टास्क की करें तो, टास्क में टिकट टू फिनाले के दावेदारों को अपने कंधे पर एक स्टिक लेना है। जिसके दोनो तरफ कटोरी रहेगी। टिकट टू फिनाले के इस टास्क में दावेदारों को एक खास ध्यान रखना है। किसी भी दावेदार को रुकना नही है। वहीं अगर दोनो कटोरीयों में लाल और हरा पानी रखा हुआ है। अगर किसी भी कारण से लाल पानी निकल कर हरे लाइन तक पहुँचती है तो वो दावेदार टास्क से आउट हो जाएगा।

जाने कौन है पहला फाइनलिस्ट

इसके अलावा बात अगर टास्क की करें तो इस टास्क को 3 राउंड में किया गया। Bigg Boss 19 के घर में होने वाले इस टिकट टू फिनाले टास्क के पहले राउंड में मालती ने फरहाना को एलिमिनेट किया। वहीं दूसरे राउंड में फरहाना ने प्रनीत को आउट किया। वहीं बिग बॉस 19 के घर में होने वाले इस टास्क के तीसरे राउंड में तान्या मित्तल ने अशनूर को आउट किया। वही इस पूरे टास्क के नतीजे की बात करे तो गौरव खन्ना इस टास्क के वीजेता बने और बिग बॉस 19 के घर के पहले फाइनलिस्ट।

Share