Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 अपने फिनाले वीक में पहुँच चुका है। साथ ही शों से एक और फेमस कंटेस्टेंट शो से आउट हो चुका है। इस कंटेस्टेंट के आउट होने के साथ ही बिग बॉस 19 को उनके टॉप फाइनलिस्ट भी मिल गए है। वहीं शो के अंदर हुए मिड वीक एविक्शन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। तो आइए जानते है कि बिग बॉस 19 के इस पराव पर आकर किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। बिग बॉस फैन्स की इस पर क्या प्रतिक्रिया है। तो पूरी जानकारी के लिए खबर अंत तक जरूर पढ़े।
Bigg Boss 19: जाने किस सदस्य का सफर हुआ खत्म
जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 19 में हाल ही में हुए एविक्शन के बाद शो को उसके टॉप 5 मिल गए है। वही बात अगर मिड वीक एविक्शन की करें तो बिग बॉस 19 के घर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दे कि इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट का सफर खत्म हुआ है वो है मालती चहर। आपको बता दे कि मालती चहर मिड वीक एविक्शन के तहत शो से बाहर हुई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैै। आइए जानते है कि मालती चहर के एविक्शन पर फैन्स ने क्या कुछ कहा।
जाने कौन है बिग बॉस 19 के टॉप 5
बात अगर Bigg Boss 19 के घर के एविक्शन की करें तो एविक्शन के बाद बिग बॉस 19 को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल गए है। आपको बता दे कि गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रनीत मोरे, तान्या मित्तल, और अमाल मलिक बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट बन गए है। अब जल्द ही शो का फिनाले भी कराया जाएगा, जडहाँ ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आखिर बिग बॉस 19 की ये ट्रॉफी किसके हाथ लगती है। वहीं बात अगर मालती चहर के एविक्शन की करें तो मालती चहर के फैन्स इस इविक्शन से खफा नज़र आ रहे है। साथ ही मिड वीक इविक्शन को अनफेयर भी बता रहे है।

संबंधित पोस्ट
Sanchar Saathi ऐप पर Jyotiraditya Scindia का बड़ बयान
मध्यमग्राम में SIR सर्वे से दहशत, वोटर लिस्ट अपडेट या NRC की शुरुआत? लोग घर छोड़कर भागे
बिहार चुनाव 2025 NDA और RJD के बीच मुकाबला, Nitish Kumar और Tejashwi Yadav की रणनीति