BMC Election: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। इस बीच सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने घटक दलों को ‘खा’ रही है और इस पर एनसीपी नेता अजित पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
‘हम जहां थे, वहीं हैं, लेकिन सहयोगी दल खत्म हो रहे’
चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान मसूद ने कहा, “हमारी स्थिति पर क्या कहा जाए? हम जहां पहले खड़े थे, आज भी वहीं खड़े हैं। लेकिन एकनाथ शिंदे और अजित पवार से पूछिए कि वे आज कहां खड़े हैं। अगले चुनाव तक उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले दलों का राजनीतिक वजूद लगातार कमजोर हो रहा है और यह उनके लिए चेतावनी का संकेत है।
BMC Election नतीजों पर कांग्रेस सांसद का बयान
BMC Election में कांग्रेस को मिली 24 सीटों को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि पहले भी कांग्रेस लगभग 30 सीटें जीतती रही है।
उन्होंने कहा, “जिस तरह से कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बातें प्रचारित की जा रही हैं, वैसी कोई स्थिति नहीं है। हम पहले भी जहां थे, आज भी वहीं खड़े हैं।”
शिवसेना और एनसीपी पर भी साधा निशाना
इमरान मसूद ने शिवसेना को लेकर कहा कि बीएमसी में 45 साल बाद शिवसेना का कब्जा खत्म हो गया, जो उनके लिए आत्ममंथन का विषय होना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो खुद को शिवसैनिक कहते हैं, चाहे वह एकनाथ शिंदे हों या उद्धव ठाकरे, उन्हें इस स्थिति पर विचार करना चाहिए।” एनसीपी पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि अजित पवार को भी बीजेपी ने कमजोर कर दिया है।
मसूद ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की बजाय उन्हें खत्म करने में ज्यादा विश्वास रखती है।
‘पार्टी बचानी है तो सत्ता का मोह छोड़िए’
इमरान मसूद ने बीजेपी के घटक दलों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर उन्हें अपनी पार्टी बचानी है तो सरकार छोड़ने का साहस दिखाना होगा। उन्होंने कहा, “अगर सत्ता का मोह नहीं छोड़ा गया तो आने वाले समय में इन दलों का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।”
BMC Election परिणाम संक्षेप में
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव, खासकर देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है।
- बीजेपी – 89 सीटें
- शिवसेना (UBT) – 65 सीटें
- शिवसेना (शिंदे) – 29 सीटें
- कांग्रेस – 24 सीटें

संबंधित पोस्ट
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय
India: दुनिया की अगली सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति?
Supreme Court: धार भोजशाला में अलग रास्ते और स्थान तय, पूजा और नमाज शांतिपूर्ण होंगे